featured Breaking News देश

2009 से भारत में रुस के राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन का निधन

amr 2009 से भारत में रुस के राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन का निधन

नई दिल्ली। भारत में लंबे समय से रुस के राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन का आज निधन हो गया है, बता दें कि भरत में वह वर्ष 2009 से कार्यरत थे। प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक सुबह करीब आठ बजे उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।

amr 2009 से भारत में रुस के राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन का निधन

आपको बता दें कि रुसी राजदूत सन् 1999 से लेकर 2004 तक भारत में रुस के राजदूत के तौर पर रह चुके हैं, जिसके बाद 2009 में एकबार फिर से उन्हें भारत में राजूदत के तौर पर लाया गया जिसके बाद से लगातार वह रुसी राजदूत के तौर पर कार्यरत थे। विदेश मंत्रालय की तरफ से रुसी राजदूत के मौत पर दुःख जताया गया है, मांलय ने अपने बयान में कहा है कि आज भारत ने अपना एक मूल्यवान दोस्त खो दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कदाकिन के मौत पर दुख जताया है।

Related posts

14 सितंबर से शुरू होगा NEET SS 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पोस्टग्रेजुएट मेडिकल डिग्री वाले छात्र कर सकते हैं आवेदन

Nitin Gupta

नाराज भीड़ ने 10 साल की बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Rani Naqvi

चुनाव ड्यूटी में मृत्यु पर मिलेगी 30 लाख रुपये की आर्थिक मदद

Aditya Mishra