featured यूपी

प्रयागराज के नैनी जेल पहुंचा अतीक अहमद, 1300 KM के सफर में 7 बार रुका काफिला

FsJzor1XwAEQpP4 प्रयागराज के नैनी जेल पहुंचा अतीक अहमद, 1300 KM के सफर में 7 बार रुका काफिला

उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद सोमवार शाम साढ़े 5 बजे प्रयागराज के नैनी जेल पहुंचा। अतीक का बेटा भी इसी जेल में बंद है।

यह भी पढ़े

वॉशिंगटन डीसी में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय पत्रकार ललित झा पर किया हमला, कान पर मारे डंडे

अतीक को उमेश पाल के अपहरण के एक केस में मंगलवार को प्रयागराज के स्पेशल MP/MLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके भाई को भी इसी केस में पुलिस बरेली से प्रयागराज लेकर आ रही है। इससे पहले 26 मार्च को सुबह यूपी STF के अफसर और 30 हथियारबंद जवान अहमदाबाद पहुंचे और शाम 4 बजे तक गुजरात पुलिस से अतीक की कस्टडी ली। 5 बजकर 44 मिनट पर अतीक को साबरमती जेल से बहार लाया गया और उसे वैन में बैठा दिया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उसने कहा कि ‘यूपी STF मेरी हत्या कर देगी।’

STF का काफिला अहमदाबाद से राजस्थान के उदयपुर-कोटा होते हुए मध्य प्रदेश में शिवपुरी के रास्ते सुबह 9 बजे के करीब उत्तर प्रदेश में दाखिल हुआ। अहमदाबाद से STF रविवार शाम 6 बजे निकली थी, जो सोमवार शाम साढ़े 5 बजे प्रयागराज के नैनी जेल पहुंची। टीम ने 1300 किलोमीटर का सफर साढ़े 23 घंटे में पूरा किया। इस दौरान काफिला 7 जगह रुका।

Related posts

जादूगर गहलोत के जादू से विपक्षी पस्त अभी ट्रायल हैं, पिक्चर अभी बाकी हैं।

Rozy Ali

Haridwar kumbh 2021- भव्य कुंभ के लिए तैयार है धर्मनगरी, सीएम रावत ने भी किया ट्वीट

Aman Sharma

डोकलाम विवाद पर बड़ी खबर चीन हटाएगा सेना, भारत की हुई कूटनीतिक जीत

piyush shukla