featured उत्तराखंड

Uttarakhand: आज सुबह हरिद्वार में गंगा नदी में बह रहे 7 कावड़ियों को किया रेस्क्यू, अब तक 18 कांवड़ियों को दिया जीवनदान

2022 7image 09 38 535953638dgtf Uttarakhand: आज सुबह हरिद्वार में गंगा नदी में बह रहे 7 कावड़ियों को किया रेस्क्यू, अब तक 18 कांवड़ियों को दिया जीवनदान

Uttarakhand: उत्तराखंड स्थित धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा नदी में आज सुबह सात कावड़िए बह गए. जिनको सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में बचाया गया। वहीं, अब तक पुलिस और एसपीओ ने 18 कांवड़ियों को जीवनदान दिया है।

ये भी पढ़ें :-

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के धंसने पर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, इस मंत्री ने दिया जवाब

बता दें, कांवड़ के सीजन में हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड से लेकर हरिद्वार में गंगा के तमाम घाटों पर कांवड़ियों का रेला उमड़ता है। ऐसे में कई बार कांवड़िए अपनी लापरवाही से गंगा की तेज धारा में बह जाते हैं, जिनको मौके पर तैनात जल पुलिस और एसपीओ के द्वारा बचाया जा रहा है।

आर्मी की तैराक दल ने अब तक 18 कावड़ियों को बचाया: जोनल मजिस्ट्रेट
जानकारी देते हुए जोनल मजिस्ट्रेट नरेश चौधरी ने बताया, “आर्मी की तैराक दल ने अब तक 18 कावड़ियों को बचाया है। हम घाटों पर लोगों से तेज प्रवाह में न जाने की अपील भी करते हैं। कल भी एक महिला तेज प्रवाह में बह गई थी जिनको बचाया गया। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।”

हालांकि स्थानिय प्रशासन लगातार भक्तों से नदी के तेज धार में नहीं जाने और किनारे बनाए गए घाटों पर ही स्नान करने की अपील कर रहा है।

Related posts

नेपाल की धमकियों के बीच भारत ने की नेपाल की मदद, भारत की दरियादिली जानकर उड़ जाएंगे आपके होश..

Mamta Gautam

भदोही में सीएम सामूहिक विवाह योजना’’ के अन्तर्गत हुई 100 जोड़ों की शादी, 2 मुस्लिम जोड़ियां भी शामिल

Rani Naqvi

शादी के बंधन में बंधे कियारा और सिद्धार्थ , बारात में पहुंचे फ़िल्मी सितारे

Rahul