featured भारत खबर विशेष यूपी राज्य

भदोही में सीएम सामूहिक विवाह योजना’’ के अन्तर्गत हुई 100 जोड़ों की शादी, 2 मुस्लिम जोड़ियां भी शामिल

VIVHA भदोही में सीएम सामूहिक विवाह योजना’’ के अन्तर्गत हुई 100 जोड़ों की शादी, 2 मुस्लिम जोड़ियां भी शामिल

उत्तर प्रदेश के भदोही में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के अन्तर्गत 100 जोड़ों की शादी हुई। सरकारी खर्चे पर शादी सम्पन्न हुईं। जिसमें 98 हिन्दू समाज के और 02 मुस्लिम समाज के जोड़ों की शादी सम्पन्न हुईं। जिले के जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी और कार्मिकगण, धार्मिक पूजा, जयमाल, सिन्दूरदान, शादी के सात फेरे कराकर शादी सम्पन्न कराते हुए वर और वधु को आशीर्वाद दिया।

VIVHA 2 भदोही में सीएम सामूहिक विवाह योजना’’ के अन्तर्गत हुई 100 जोड़ों की शादी, 2 मुस्लिम जोड़ियां भी शामिल

बता दें कि शादी समारोह के दौरान एक अनाथ युवती का कन्यादान सांसद रमेश चन्द्र बिन्द ने किया। शादी समारोह में जहां हिन्दू समाज के 98 जोड़ों का हिन्दू रीति-रिवाज से शादी सम्पन्न हुई। वहीं 02 मुस्लिम जोड़ों की शादी निकाहनामे के साथ हुईं। शादी के वधु के 35 हजार रूपये का स्वीकृति-पत्र और 10 हजार रूपये का घर-गृहस्थी का सामान दिया गया।

cm yogi 8 भदोही में सीएम सामूहिक विवाह योजना’’ के अन्तर्गत हुई 100 जोड़ों की शादी, 2 मुस्लिम जोड़ियां भी शामिल

वहीं सरकार की तरफ से प्रति जोड़ा 51 हजार रूपये का खर्च किया गया। घराती व बाराती के पक्ष के जो नागरिक मौके पर पहुंचे सभी का सत्कार किया गया और लजीज पकवान भी खिलाये गये। शंख ध्वनि से शादी समारोह श्री गणेश किया गया और पंचांग पूजन धार्मिक रीति-रिवाज से किया गया।

Related posts

Tractor Rally Delhi: राजधानी में हुई हिंसा के बाद बोले राकेश टिकैत, दोषी पाए जाने जाने पर छोड़ना होगा आंदोलन

Aman Sharma

अल्मोड़ा पर्यटन विभाग एवं रॉक लिजार्ड द्वारा साहसिक खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Neetu Rajbhar

आंध्र प्रदेश के ex CM चंद्रबाबू की एयरपोर्ट पर ली गई तलाशी, TDP ने जताई नाराजगी

bharatkhabar