featured दुनिया

तकनीकी खराबी के चलते इंडिगो फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, शारजाह से हैदराबाद आ रहा था विमान

1572640345 4885 तकनीकी खराबी के चलते इंडिगो फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, शारजाह से हैदराबाद आ रहा था विमान

स्पाइसजेट के बाद अब इंडिगो के विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया गया कि तकनीकी खराबी के चलते विमान को पाकिस्तान के कराची में लैंड कराया गया। सभी यात्रियों को यहां उतारा गया है, जिसके बाद अब एयरलाइन ने यात्रियों के लिए दूसरा विमान भेजा है, जो सभी यात्रियों को हैदराबाद ले जाएगा।

India: IndiGo flight to Delhi returns safely to Guwahati after bird hit -  News | Khaleej Times

वहीं, इंडिगो एयरलाइंस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी देखे जाने के बाद, एहतियात के तौर पर विमान को पाकिस्तान के कराची की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भेजी जा रही है। बता दें दो सप्ताह में कराची में उतरने वाली यह दूसरी भारतीय एयरलाइन है।

Indigo to launch 100 flights from today. See details here | Mint

स्पाइसजेट की फ्लाइट भी पहुंची थी पाकिस्तान
इंडिगो से पहले स्पाइसजेट की एक फ्लाइट भी तकनीकी खराबी के बाद पाकिस्तान पहुंच गई थी. इस फ्लाइट की भी पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इस विमान में 150 लोग सवार थे, जिन्हें पहले पाकिस्तान में उतारा गया और उसके बाद विमान की जांच की गई, बाद में दूसरे विमान से सभी यात्रियों को दुबई भेजा गया।

Related posts

बलूचिस्तान का मुद्दा उठाने पर उमर ने की केंद्र की आलोचना

bharatkhabar

कुछ ही घंटों में ट्रंप ने बदला कतर पर अपना बयान

Pradeep sharma

वाजिद खान की किडनी की बीमारी के चलते मौत, 42 साल की उम्र में निधन

Rani Naqvi