featured दुनिया

कुछ ही घंटों में ट्रंप ने बदला कतर पर अपना बयान

tuump कुछ ही घंटों में ट्रंप ने बदला कतर पर अपना बयान

ट्रंप के ट्वीट को अमेरिका की अधिकारिक लाइन माना जाना चाहिए, ऐसा कहना है वाइट हाउस के प्रेस सेक्रटरी सीन स्पाइसर का। अगर ऐसा है तो खाड़ी पर मंडरा रहे संकट पर ट्रप के ट्वीट ने अमेरिका को आऊदी के साथ खड़े रहने का संकेत दिया है, लेकिन कुछ ही देर में ट्रंप के सुरों में बदलाव देखा जा रहा है। दरअसल साऊदी, मिस्र, बहरीन और यूएई ने कतर पर आतंकवाद का समर्थन देने का आरोप लगाया तो इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर सऊदी के फैसले का समर्थन किया लेकिन कुछ ही घंटों के अंतराल में ट्रंप के सुरों में बदलाव देखा गया। जिसके बाद खाड़ी देशों के एकता बनाए रखने की अपील ट्रंप ने की। ऐसे में कह सकते हैं कि ट्रंप का रुख काफी जल्दी बदल जाता है।

tuump कुछ ही घंटों में ट्रंप ने बदला कतर पर अपना बयान

वही ट्रंप ने सऊदी के सुल्तान सलमान से फोन पर बातचीत की, इस फोन कॉल के बारे में वाइट हाउस की तरफ से बयान आया की ‘ट्रंप ने इस बात पर खासा जोर दिया है कि सभी अरब क्षेत्रों की स्थिरता बनाए रखने के लिए सभी देशों को आतंकवाद को हराने के एकत्रित होना चाहिए’ वाइट हाउस ने बताया की ‘इसके लिए GCC (गल्फ कॉर्पोरेशन काउंसिल) का होने काफी जरूरी है’

आपको बता दें कि GCC में कतर और सऊदी अरब के साथ साथ बहरीन, कुवैत, यूएई और कतर शामिल है। वही ट्रंप पिछले महीने अपने दौरे में सबसे पहले सऊदी पहुंचे थे जिसके संबंध में ट्रंप ने ट्वीट किया की ’50 से ज्यादा राष्ट्राध्यक्षों के साथ की गई बैठक का नतीजा सामने आने लगा है’ ट्रंप ने अपने एक और ट्वीट में कहा कि ‘आतंकवादियों को दी जाने वाली मदद के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे’

Related posts

मध्य प्रदेश: जहरीली शराब पीने से अबतक 6 लोगों की मौत, SIT का किया गया गठन

pratiyush chaubey

बालू अड्डा प्रकरण: सपाइयों ने घेरा लखनऊ नगर निगम मुख्यालय, की मुआवजे की मांग

Shailendra Singh

अब चीन में होगा देशभक्ति का टेस्ट, फेल होने वाले को मिलेगी सजा

Breaking News