स्पाइसजेट के बाद अब इंडिगो के विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया गया कि तकनीकी खराबी के चलते विमान को पाकिस्तान के कराची में लैंड कराया गया। सभी यात्रियों को यहां उतारा गया है, जिसके बाद अब एयरलाइन ने यात्रियों के लिए दूसरा विमान भेजा है, जो सभी यात्रियों को हैदराबाद ले जाएगा।
वहीं, इंडिगो एयरलाइंस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी देखे जाने के बाद, एहतियात के तौर पर विमान को पाकिस्तान के कराची की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भेजी जा रही है। बता दें दो सप्ताह में कराची में उतरने वाली यह दूसरी भारतीय एयरलाइन है।
स्पाइसजेट की फ्लाइट भी पहुंची थी पाकिस्तान
इंडिगो से पहले स्पाइसजेट की एक फ्लाइट भी तकनीकी खराबी के बाद पाकिस्तान पहुंच गई थी. इस फ्लाइट की भी पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इस विमान में 150 लोग सवार थे, जिन्हें पहले पाकिस्तान में उतारा गया और उसके बाद विमान की जांच की गई, बाद में दूसरे विमान से सभी यात्रियों को दुबई भेजा गया।