featured देश

Vice Presidential Candidate 2022: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को NDA ने बनाया अपना उम्मीदवार

jagdeep Vice Presidential Candidate 2022: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को NDA ने बनाया अपना उम्मीदवार

Vice Presidential Candidate 2022: बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद एनडीए के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार के लिए जगदीप धनखड़ के नाम पर मोहर लगा दी गई है। जगदीप धनखड़ वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें :-

तकनीकी खराबी के चलते इंडिगो फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, शारजाह से हैदराबाद आ रहा था विमान

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान किया। उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा करते हुए नड्डा ने कहा कि,”धनखड़ एक “किसान पुत्र” हैं जिन्होंने खुद को “लोगों के राज्यपाल” के रूप में स्थापित किया।”

ममता के बैरी, भाजपा के हितैषी, जानिए जगदीप धनखड़ के कब-कब हिलाया बंगाल |  Mamata Banerjee's enemy, BJP's friend, know when Jagdeep Dhankhar shook  Bengal - Hindi Oneindia

कौन हैं जगदीप धनखड़?
जगदीप धनखड़ राजस्थान की सियासत का चर्चित चेहरा रहे हैं। जगदीप धनखड़ इस वक़्त पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। धनखड़ राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रह चुके हैं। धनखड़ को राजनीति का मंजा खिलाड़ी माना जाता है। राजस्थान में जाटों को आरक्षण दिलाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जगदीप धनखड़ को ऐसे समय पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था जब तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी में तनाव चरम पर था। धनखड़ को पश्चिम बंगाल जैसे अहम राज्य का गवर्नर बनाया गया था। इनकी यही खूबियां उन्हें औरों से अलग करती है।

West Bengal: राज्यपाल जगदीप धनखड़ का CM ममता बनर्जी पर पलटवार, बोले- उनका  शासन लोकतंत्र के लिए बड़ी चुनौती | TV9 Bharatvarsh

नामाकंन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई
बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है और चुनाव 6 अगस्त को होना है। 2017 में, भाजपा ने तत्कालीन कैबिनेट मंत्री एम वेंकैया नायडू को अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया था। नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

Related posts

जानें साल 2021 में कब-कब है विवाह का शुभ मुहूर्त, इन तारीखों पर करेंगे शादी तो नहीं आएगा कोई विघ्न !

Hemant Jaiman

अमेरिका ने की मांग, ईरान हमारे राजनीतिक कैदियों को जल्द करें रिहा

Breaking News

50 फीसदी बच्चों के साथ 1 नवंबर से खुलेंगे सभी स्कूल, केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला

Rahul