featured धर्म

जानें साल 2021 में कब-कब है विवाह का शुभ मुहूर्त, इन तारीखों पर करेंगे शादी तो नहीं आएगा कोई विघ्न !

marriage dates in 2021 जानें साल 2021 में कब-कब है विवाह का शुभ मुहूर्त, इन तारीखों पर करेंगे शादी तो नहीं आएगा कोई विघ्न !

कोरोना वायरस के कारण 2020 में कई लोगों की शादियां टल गई और कई लोगों ने सादे अंदाज में शादियां की. सभी को उम्मीद है कि आने वाला 2021 कुछ राहत भरा होगा. इसलिये हम आपको बताएंगे कि आने वाले साल 2021 में विवाह के शुभ मुहूर्त कब-कब है.

नए साल का पहला मुहूर्त
दरअसल, साल 2021 में शादी के शुभ मुहूर्त कम हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार, साल के पहले महीन में केवल एक मुहूर्त है और वो है मुहूर्त 18 जनवरी को है, ये नए साल का पहला मुहूर्त होगा.

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 18 जनवरी के बाद बृहस्पति और शुक्र ग्रह के कारण साल के शुरुआती महीनों में विवाह नहीं हो पाएंगे. दरअसल, मकर संक्रांति के बाद 19 जनवरी से 16 फरवरी तक गुरु तारा अस्त है, इसलिए इस अवधि में विवाह नहीं हो पाएंगे.

16 फरवरी से 13 दिसंबर के बीच हैं मुहूर्त
इसके बाद 16 फरवरी से ही शुक्र तारा के अस्त होने से शहनाई नहीं बज पाएंगी. ये अवधि 17 अप्रैल तक रहेगी. अत: इस साल का दूसरा विवाह मुहूर्त 22 अप्रैल को होगा. 22 अप्रैल के बाद से देवशयनी एकादशी 15 जुलाई तक विवाह के मुहूर्त हैं. इस बीच 37 विवाह मुहूर्त आ रहे हैं. वहीं, 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी से 13 दिसंबर तक विवाह के लिए कुल 13 मुहूर्त होंगे.

साल 2021 में वसंत पंचमी पर भी नहीं हो पाएगी शादी
साल 2021 में वसंत पंचमी 16 फरवरी को है. शास्त्रों में इसे भी शादी जैसे मांगलिक कार्य के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है, लेकिन इस दिन सूर्योदय के साथ ही शुक्र तारा अस्त हो जाएगा. इस कारण इस दिन भी विवाह का योग नहीं बन रहा है.

साल 2021 में विवाह मुहूर्त
जनवरी – 18 (सामान्य)
फरवरी – 16 (अबूझ मुहूर्त) है, लेकिन परंतु गिनी चुनी राशियों को छोड़कर विवाह का इतना शुभ योग नहीं है
अप्रैल – 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30
मई – 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30
जून – 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, और 24
जुलाई – 1, 2, 7, 13 और 15
नवंबर – 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30
दिसंबर – 1, 2, 6, 7, 11 और 13

Related posts

Madhya Pradesh: रीवा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, वाहनों की भीषण टक्कर होने से 15 मजदूरों की मौत

Nitin Gupta

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में अब तीन दिन रहेगा लॉकडाउन

Shailendra Singh

डोईवाला विधानसभा में विकास कार्यों की सीएम ने की समीक्षा

piyush shukla