featured देश

50 फीसदी बच्चों के साथ 1 नवंबर से खुलेंगे सभी स्कूल, केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला

मनीष सिसोदिया 50 फीसदी बच्चों के साथ 1 नवंबर से खुलेंगे सभी स्कूल, केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला

राजधानी दिल्ली में स्कूली बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली में सभी कक्षाओं के स्कूल एक नवंबर से खुल जाएंगे। कोरोना वायरस महामारी के कम होते मामलों के बीच केजरीवाल सरकार ने यह फैसला लिया है। वहीं, दिल्ली में छठ पूजा करने की भी अनुमति दे दी गई है। बुधवार को हुई DDMA की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया।

वहीं, दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से छठ मनाई जा सकेगी, लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 1 नवंबर से सभी स्कूल खोले जा सकेंगे। सभी तरह की क्लास के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा सकेंगे।

सिसोदिया ने कहा कि स्कूल खुलने पर किसी भी पेरेंट्स को अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही, पढ़ाई फिजिकल और ऑनलाइन दोनों साथ चल सकेंगे। वहीं, 50 फीसदी से ज्यादा बच्चों को एक बार में नहीं बुलाया जा सकेगा। स्कूल सुनिश्चित करेगा कि उसके सारे स्टाफ को वैक्सीन लग चुकी हो। 98% को पहली डोज लग चुकी हो। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से मरीजो की कमी आ जाने के बाद सरकार ने ये फैसला लिया है।

Related posts

लालू ने साधा पीएम मोदी पर निशाना कहा : कौन-सा लोकतंत्र गढ़ रहे हो?

shipra saxena

विदेशी निवेश नीति में बदलाव को मंत्रिमंडल की मंजूरी

bharatkhabar

आज है सावन का पहला सोमवार, पूरा महीना भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित, ऐसे करें पूजा

Rani Naqvi