featured मनोरंजन

वाजिद खान की किडनी की बीमारी के चलते मौत, 42 साल की उम्र में निधन

वाजिद खान वाजिद खान की किडनी की बीमारी के चलते मौत, 42 साल की उम्र में निधन

सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी हिट फिल्मों का संगीत देने वाले साजिद-वाजिद को लेकर बड़ी खबर आई है।

नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी हिट फिल्मों का संगीत देने वाले साजिद-वाजिद को लेकर बड़ी खबर आई है। इस जोड़ी के एक वाजिद खान की किडनी की बीमारी के चलते रविवार देर रात मौत हो गई। वे सिर्फ 42 साल के थे शनिवार देर रात उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था, रविवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते उनकी मौत हुई है।

वहीं वाजिद की मौत से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है। साजिद वाजिद की जोड़ी सलमान खान के बहुत करीब है, हाल ही में इस जोड़ी ने सलमान खान के 3 गाने कंपोज किए थे, जिनमे से हिन्दू मुस्लिम भाई-भाई को काफी सराहा जा रहा है। बताया जा रहा है कि हार्ट ब्लॉकेज के कारण वाजिद की हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।

https://www.bharatkhabar.com/brutally-beaten-to-woman-suffering-from-fever/

बता दें कि “तकरीबन 6 महीने पहले वाजिद को किडनी की समस्या हुई थी और फिर उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उसके बाद से उनकी प्रतिकारक क्षमता काफी कम हो गयी थी। जहां तक मुझे पता है पहले वाजिद को गले का इंफेक्शन हुआ और फिर उन्हें कोरोना वायरस होने की खबर आई। इम्युनिटी लेवल डाउन होने की वजह से ही उन्हें कोरोना वायरस हुआ था।

Related posts

मनसे की गुंडागर्दी: कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारतीयों को पीटा

bharatkhabar

मोदी के मंत्री आठवले ने की मायावती की तारीफ  

bharatkhabar

पाकिस्तान के विमान हादसे में 47 लोगों की मौत, 36 शवों को निकाला गया

shipra saxena