featured देश

Holi 2022: अमृतसर व राजस्थान में बीएसएफ के जवानों ने खेली होली, एक-दूसरे को लगाया गुलाल

Screenshot 2022 03 18 10.54.19 AM Holi 2022: अमृतसर व राजस्थान में बीएसएफ के जवानों ने खेली होली, एक-दूसरे को लगाया गुलाल

Holi 2022: देशभर में रंगों से खेली जाने वाली होली धूमधाम से मनाई जा रही है। होली के अवसर पर पड़ोसी, रिश्तेदार, दोस्त अपने गिले शिकवे दूर करके गले मिलकर शुभकामनाएं दे रहे हैं और गुजिया खिलाकर मुंह मीठा कर रहे हैं। इस मौके पर BSF के जवानों ने भी होली खेली।


पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ बटालियन मुख्यालय में जवानों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर नाचते हुए होली खेली। एक जवान ने कहा कि आज सारे जवान इकट्ठा हुए और हम सबने होली खेली, एक साथ हमें एक दूसरे से मिलने का मौका मिला जिससे सहयोग और प्रेम की भावना पैदा होती है।

वहीं, दूसरी ओर मां भारती की रक्षा करने वाले जवान भी एक दूसरे को रंग लगाकर त्योहार सेलिब्रेट कर रहे हैं। वीडियो राजस्थान के जैसलमेर से आया है जहां बीएसएफ के जवानों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर नाचते हुए होली का जश्न मनाया।

वीडियो में नजर आ रहा है कि जवान होली के सदाबहार गाने रंग बरसे…पर खूब ठुमके लगा रहे हैं। बीएसएफ के जवानों के चेहरे पर गुलाल लगा है और वो एक घेरा बनाकर डांस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :-

Holi 2022: होली के रंगों में डूबा देश, राष्ट्रपति, पीएम मोदी और सीएम योगी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

Related posts

असम के बाद अब बिहार विधानसभा में भी जीएसटी विधेयक पारित

bharatkhabar

अब महिलाओं पर भी दर्ज हो सकता है घरेलू हिंसा का केस

shipra saxena

लखनऊ: आखिर क्यों तबादला नीति से भड़क उठा स्वास्थ्य संगठन, जानिए वजह

Shailendra Singh