featured Breaking News बिहार

असम के बाद अब बिहार विधानसभा में भी जीएसटी विधेयक पारित

nitish असम के बाद अब बिहार विधानसभा में भी जीएसटी विधेयक पारित

पटना। बिहार विधानसभा की विशेष बैठक में आज वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को पारित कर दिया गया। विशेष बैठक में जीएसटी विधेयक पर चर्चा के बाद इस विधेयक को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

nitish

बिहार के वित्तमंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा:-

बिहार के वित्तमंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सदन में राज्य सरकार की ओर से जीएसटी विधेयक का प्रस्ताव रखते हुए कई अहम बाते कही।

– उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में पहली बार राज्य और केंद्र सरकार दोनों साथ मिलकर किसी प्रस्ताव पर सहमति देने जा रहे हैं।

– इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है और सभी से विधेयक पर सर्वसम्मति से अनुमोदन का आग्रह किया।

जीएटी को लेकर कई अहम बातें:-

– देश में असम के बाद बिहार दूसरा ऐसा राज्य है, जिसने जीएसटी विधेयक पारित कर दिया।

– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि बिहार जीएसटी विधेयक पर अनुमोदन का संकल्प ले रहा है। इससे केंद्र सरकार और राज्य सरकारों दोनों को फायदा होगा।

– उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पारित होने के बाद सारे राज्य एक तंत्र में जुड़ जाएंगे। इससे बाजार का विस्तार होगा, कालाबाजारी समाप्त होगी और कालाधन पर भी अंकुश लगेगा। अब कर में केंद्र का 33 फीसदी और बाकी का हिस्सा राज्यों में बंट जाएगा।

– सीएम नितीश कुमार ने कहा कि बिहार 10 वर्षो से जीएसटी का समर्थन कर रहा है, सैद्घांतिक तौर पर तो विधेयक पास हो गया और नई कर प्रणाली की बुनियाद रखी गई, अभी बहुत काम बाकी है।

गौरतलब है कि जीएसटी विधेयक पिछले दिनों राज्यसभा और लोकसभा में पारित हुआ था। इस विधेयक को 15 राज्यों में पारित करने के बाद राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

Related posts

32 लाख डेबिट कार्ड्स का डेटा चोरी, धारकों से पिन बदलने कीअपील

shipra saxena

डोकलाम के बाद लद्दाख में चालबाज चीन की नई चाल

piyush shukla

अल्मोड़ा: कांग्रेस ने गैस के बढ़ रहे दाम का किया विरोध, केंद्र सरकार के खिलाफ जलाया पुतला

Nitin Gupta