featured देश हेल्थ

दिल्ली के प्रदूषण से सांस लेने में हो रही है मुश्किल, अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 10 फीसदी का हुआ इजाफा

air pollution

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में दिवाली के बाद से सांस से जुड़ी मरीजों की संख्या में 10 फ़ीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

बुजुर्गों और बच्चों में बढ़ रही है तकलीफ

संवाददाताओं से बात करते हुए अस्पताल के डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया है कि हर रोज 10 से 12 मरीज सांस की तकलीफ के कारण अस्पताल में आ रहे हो। उन्होंने आगे बताया है कि दिवाली के बाद वायु प्रदूषण दिल्ली में मुख्य मुद्दा बन चुका है। बढ़ते प्रदूषण के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित बुजुर्ग और बच्चे हैं। अधिक समय तक उच्च पीएम 2.5 के स्तर के संपर्क में रहने के कारण फेफड़ों की कार्य क्षमता पहले के मुकाबले कमजोर हो रही है।

ये भी पढ़े : World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 25.32 करोड़

अभी भी बेहद खराब स्थिति में है AQI

आप बता दें रविवार को दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स में मामूली सुधार दर्ज किया गया है। जहां शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी ‘गंभीर’ स्थिति में था। वहीं रविवार को यह ‘बेहद खराब श्रेणी’ में पहुंच गया है। 

अस्पतालों में बढ़ रही है सांस की समस्या पीड़ित मरीजों की संख्या

डॉ सुरेश कुमार ने आगे बताया है कि उनके अस्पताल में केवल 120 रोगियों की क्षमता है लेकिन दिवाली के बाद से बढ़ते प्रदूषण के प्रकोप के कारण उन्हें हर दिन लगभग 140 मरीज मिल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इमरजेंसी ओपीडी वार्ड में आ रही मरीजों मैं अधिकतर लोगों को सांस से जुड़ी समस्या है। तो कहीं कुछ लोगों को ऑक्सीजन की कमी हो रही है। बच्चों में अस्थमा की समस्या भी बड़ी तेजी से बढ़ रही है।

बचाव के उपाय

डॉ कुमार ने बचाव के उपायों को बताते हुए कहा है कि इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को मास का उपयोग और कम से कम बाहर निकलना चाहिए।

Related posts

खुलासा: 10 दिनों से शव के साथ रह रहे थे भाई बहन

Pradeep sharma

10 जून को होगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जाने किन राशियों पर पड़ेगा असर

Rani Naqvi

5 साल में दोगुनी हुई सुखबीर बादल की संपत्ति, कोरोना नियमों की अनदेखी और सड़क जाम करने पर 6 केस हुए दर्ज

Saurabh