featured देश धर्म

10 जून को होगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जाने किन राशियों पर पड़ेगा असर

चंद्र गहण 10 जून को होगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जाने किन राशियों पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली। साल का पहला चंद्र ग्रहण मिथुन राशि और पुनर्वसु नक्षत्र में लगेगा। भारतीय समय अनुसार यह ग्रहण 10 जनवरी रात 10:37 से शुरू होकर 11 जनवरी सुबह 2:45 तक रहेगा। चंद्र ग्रहण का हमारे मन मस्तिमस्तिष्क ष्क पर काफी प्रभाव पड़ता है। माना जाता है कि ग्रहण का प्रभाव एक पक्ष तक यानी 15 दिन तक रहता है। आइए जानते हैं कि सभी राशियों पर चंद्र ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ेगा।

किस राशि पर ग्रहण के क्या परिणाम होंगे?

मेष- रुके हुए काम पूरे होंगे और करियर में बदलाव हो सकता है. ॐ आदित्याय नमः का जाप करें.

वृष- व्यर्थ की चिंताएं बढ़ेंगी. आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव करें. ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें.

मिथुन- वैवाहिक जीवन और साझेदारी का ध्यान रखें. धन के मामलों में सावधानी रखें. ॐ बृं बृहस्पतये नमः का जाप करें.

कर्क- प्रेम और विवाह के मामलों में समस्या करियर में बदलाव के योग हैं. ॐ ऐं गुरुवे नमः का जाप करें.

सिंह- रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर की स्थिति में लाभ और सुधार होगा. आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें.

कन्या- चोट चपेट से बचाव करें, नौकरी में समस्या आ सकती है. ॐ बृं बृहस्पतये नमः का जाप करें.

तुला- करियर में अचानक समस्या आ सकती है, संपत्ति के मामलों में सावधानी रखें. ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें.

वृश्चिक- पारिवारिक और आंखों की समस्या के योग हैं, वाणी और क्रोध के कारण समस्या हो सकती है. ॐ रां राहवे नमः का जाप करें.

धनु- जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें.

मकर- बड़ी समस्याओं का समाधान हो जाएगा, धन लाभ और करियर में सफलता के योग हैं. रोज शाम को ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें.

कुम्भ- करियर में बड़े परिवर्तन के योग हैं, शिक्षा और संतान को लेकर तनाव हो सकता है, गर्भवती महिलायें व्यर्थ की चिन्ता न करें. ॐ ऐं गुरुवे नमः का जाप करें.

मीन- करियर में आकस्मिक समस्याएं आ सकती हैं, अनावश्यक अपयश मिल सकता है. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

Related posts

महबूबा ने लिखी हाईकोर्ट को चिट्ठी, कठुआ रेप की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो

lucknow bureua

ममता बनर्जी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

Rani Naqvi

मुनव्वर फारुकी की जमानत याचिका फिर खारिज, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

Aman Sharma