featured यूपी राज्य

माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सीएम योगी वाराणसी में मौजूद

CM YOGI 9 माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सीएम योगी वाराणसी में मौजूद

कनाडा से वापस मिली मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा के बाद स्थापित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके हैं। सीएम योगी शहर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने निकले। उसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया। वहीं रात में माँ कुष्मांडा देवी के मंदिर भी पहुँचे जहाँ देर रात पहुँचने वाली माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति रात्रि विश्राम के लिए रखी जाएगी। भव्य शोभा यात्रा के रुप में अन्नपूर्णेश्वरी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगी और बाबा के आंगन में ईशान कोण पर बनाए गए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

बता दें कि सीएम योगी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। मां अन्नपूर्णा की मूर्ति रविवार की रात दुर्गाकुंड स्थित मां कुष्मांडा के मंदिर में रखी जाएगी। इसके बाद सोमवार सुबह दुर्गाकुंड से प्रतिमा निकलेगी और काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी। सीएम योगी ने बताया कि 108 वर्ष पहले काशी से चोरी हुई मूर्ति कनाडा के एक विश्वविद्यालय के संग्रालय से बरामद हुई। और आज वह मूर्ति भारत सरकार ने वापस लाने में सफलता हासिल की।

सीएम योगी ने बताया काशी विश्वनाथ धाम निर्माण के लिए काशी वासी अपने आप को गौरवशाली महसूस कर ही रहे हैं, साथ ही हर भारत वासी काशी विश्वनाथ धाम के लिए आभारी हैं। अगले महीने ये कार्य पूरा ही जाएगा। जिसका प्रधानमंत्री मोदी के हाथों उद्घाटन किया जाएगा। संभावना है कि सीएम समीक्षा बैठक के साथ ही मंदिर क्षेत्र का भ्रमण भी करेगे। 15 नवंबर को प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम रुद्राक्ष में धर्मगुरुओं से संवाद भी करेंगे।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट में स्वर्गीय पिता के आधार बायोमेट्रिक डेटा वापस दिलाने की मांग

Rani Naqvi

जन्मदिन विशेषः इस झगड़े की वजह से हुई थी राजनीति में ‘एंग्री यंग मैन’ के तौर पर एंट्री

Shailendra Singh

Petrol Price: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का नया रेट

Yashodhara Virodai