featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 25.32 करोड़

लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर डीएम ने बुलाई बैठक, पढ़ें पूरी खबर

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 25.32 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 51 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 7.46 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी समोवार, 15 नवंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 47,074,080 मामले सामने आ चुके हैं वही 763,092 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

ये भी पढ़े : तुलसी विवाह, भगवान विष्णु और मां तुलसी के विवाह का पर्व आज, जानें कैसे करें तुलसी विवाह

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,437,307 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 611,283, भारत में 463,530, मैक्सिको में 291,809, पेरू में 200,635, रूस में 250,607, इंडोनेशिया में 143,644, यूके में 143,337, इटली में 132,739, कोलंबिया में 127,809, ईरान में 128,167, फ्रांस में 119,102 और अर्जेंटीना में 116,232 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

ENG vs IND 3rd T20: सूर्यकुमार यादव के शतक के बावजूद तीसरे टी20 मैच में हारी टीम इंडिया, सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम

Rahul

गुजरात: थाने में पूछताछ के बाद शख्स की मौत, लोगों ने थाने में हमले के साथ लगाई वाहनों में आग

Rani Naqvi

वीडियो में देखें भारत का पहला मेड इन इंडिया स्पेस शटल लॉन्च

bharatkhabar