featured हेल्थ

फलों को कभी भी ना खायें खाली पेट, झेलने पड़ सकते हैं कई नुकसान

fruits फलों को कभी भी ना खायें खाली पेट, झेलने पड़ सकते हैं कई नुकसान

फलों को हमारी सेहत के लिये काफी अच्छा माना जाता है, इनसे मिलने वाले पोषक तत्व हमें कई बीमारियों से बचाने का काम करते हैं।  फलों में विटामिन, फाइबर, फ्लेवोनोइड और एंटीऑक्सीडेंट  जैसे कई गुण पाये जाते हैं जो हमारी सेहत   के लिये अच्छे माने जाते हैं।

फलों को कभी भी ना खायें खाली पेट, झेलने पड़ सकते हैं कई नुकसान

लेकिन इसके बावजूद फलों को कभी भी  फलों को कभी भी ना खायें खाली पेट, झेलने पड़ सकते हैं कई नुकसान को सुबह उठते ही खाली पेट खाना  सेहत के लिहाज से ठीक नहीं माना जाता। ऐसे में फल फायदे की जगह आपको कई नुकसान देते हैं।

तो चलिये जानते हैं कि अगर आप खाली पेट फलों का सेवन करते हैं तो क्या –क्या परेशानियां आपको झेलनी पड़ सकती हैं।

गैस्ट्रिक प्रॉब्लम

अगर आप सुबह खाली पेट फलों का सेवन करते हैं तो आपको सेगैस्ट्रिक प्रॉब्लम हो सकती है, जिसकी वजह से आप पूरा दिन एनर्जी की बजाय थका हुआ महसूस करते हैं। इसलिये खाली पेट फलों का सेवन करने से बचें।

क्रेविंग 

खाली पेट फलों को खाने से शरीर को पूरी एनर्जी और पोषण नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से क्रेविंग बढ़ जाती है,  और ऐसे में आप ना चाहकर भी जंक फ़ूड खाने पर मजबूर हो जाते हैं।

पेट में सूजन 

खाली पेट फलों का सेवन करने से पेट बहुत ज्यादा भरा हुआ लगता है ऐसे में आपके पेट में सूजन आने की संम्भावना बढ़ जाती है।

तो आप भी अगर ये गलती कर रहे  हैं तो आज से ही खाली पेट फलों का सेवन बंद कर दीजियें ताकि आप इन सभी परेशानियों से बच सकें।

Related posts

26 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे अरविंद केजरीवाल, दीपावली से पहले करेंगे रामलला के दर्शन

Saurabh

मायावती ने कांग्रेस को किया चैलेंज, बोलीं न सहयोग लेंगे न गठबंधन करेंगे

bharatkhabar

Share Market Opening: शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरूआत, सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी 19 हजार से नीचे

Rahul