featured हेल्थ

फलों को कभी भी ना खायें खाली पेट, झेलने पड़ सकते हैं कई नुकसान

fruits फलों को कभी भी ना खायें खाली पेट, झेलने पड़ सकते हैं कई नुकसान

फलों को हमारी सेहत के लिये काफी अच्छा माना जाता है, इनसे मिलने वाले पोषक तत्व हमें कई बीमारियों से बचाने का काम करते हैं।  फलों में विटामिन, फाइबर, फ्लेवोनोइड और एंटीऑक्सीडेंट  जैसे कई गुण पाये जाते हैं जो हमारी सेहत   के लिये अच्छे माने जाते हैं।

फलों को कभी भी ना खायें खाली पेट, झेलने पड़ सकते हैं कई नुकसान

लेकिन इसके बावजूद फलों को कभी भी  फलों को कभी भी ना खायें खाली पेट, झेलने पड़ सकते हैं कई नुकसान को सुबह उठते ही खाली पेट खाना  सेहत के लिहाज से ठीक नहीं माना जाता। ऐसे में फल फायदे की जगह आपको कई नुकसान देते हैं।

तो चलिये जानते हैं कि अगर आप खाली पेट फलों का सेवन करते हैं तो क्या –क्या परेशानियां आपको झेलनी पड़ सकती हैं।

गैस्ट्रिक प्रॉब्लम

अगर आप सुबह खाली पेट फलों का सेवन करते हैं तो आपको सेगैस्ट्रिक प्रॉब्लम हो सकती है, जिसकी वजह से आप पूरा दिन एनर्जी की बजाय थका हुआ महसूस करते हैं। इसलिये खाली पेट फलों का सेवन करने से बचें।

क्रेविंग 

खाली पेट फलों को खाने से शरीर को पूरी एनर्जी और पोषण नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से क्रेविंग बढ़ जाती है,  और ऐसे में आप ना चाहकर भी जंक फ़ूड खाने पर मजबूर हो जाते हैं।

पेट में सूजन 

खाली पेट फलों का सेवन करने से पेट बहुत ज्यादा भरा हुआ लगता है ऐसे में आपके पेट में सूजन आने की संम्भावना बढ़ जाती है।

तो आप भी अगर ये गलती कर रहे  हैं तो आज से ही खाली पेट फलों का सेवन बंद कर दीजियें ताकि आप इन सभी परेशानियों से बच सकें।

Related posts

उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ में कांग्रेस ने महिला मैराथन का किया आयोजन

Neetu Rajbhar

कानपुर: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,आग पर काबू पाने में जुटी दमकल की दर्जनों गाड़ियां

rituraj

हिमाचल : 5 घंटे बाद टिंबर ट्रेल रोपवे में फंसे 11 लोगों का रेस्क्यू, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौके पर

Rahul