उत्तराखंड

मंत्री जी की नई खोज: APP के जरिये कर सकेंगे बारिश को कंट्रोल, सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा

Uttrakhand Minister मंत्री जी की नई खोज: APP के जरिये कर सकेंगे बारिश को कंट्रोल, सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा

उत्तराखंड सरकार में मंत्री धन सिंह रावत का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है । जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि ‘एक APP के जरिए बारिश को कम-ज्यादा या आगे पीछे भी कर सकते हैं।’ उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

काबुल हालात: एयरपोर्ट पर मिल रही 3000 रूपए में पानी की बोतल तो 7500 रूपए में एक प्लेट चावल

 

 

आप भी सुनिए नेता जी का बयान

 

दरअसल, मंत्री जी ने कहा था-‘अनुसंधान केंद्र है उनको भी जोड़ा है, 3-4 लोग इसमें जुड़े हैं। हमने उसमें कहा है कि वह बता देंगे कि किस क्षेत्र में कितनी आपदा आने वाली है। ताकि पहले ही लोगों को अलर्ट किया जा सके। अब तो ऐसा ऐप भी आ रहा है जो कहती है कि कहीं ज्यादा बारिश हो रही है तो बारिश को आगे पीछे कहीं कम ज्यादा कर सकते हैं। भारत सरकार को मैं ये प्रेजेंटेशन दिखाने वाला हूं। भारत सरकार उसमें अगर अनुमति दे देती है तो मुझे लगता है कि कई राज्यों के लिए वह बहुत अच्छा हो सकता है।’

लोग कर रहे फनी कमेंट

धन सिंह रावत के इस बयान पर और भी लोग फनी कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब इस बयान पर खूब चर्चा हो रही है।

 

Related posts

लखीमपुरखीरी घटना में एक पत्रकार और चार किसानों की अस्थियों को लेकर हरिद्वार पहुंचे किसान

Rani Naqvi

सरकार विधायकों को चुनावी सौगात देने के फिराक में

piyush shukla

फेडरेशन एसोसिएशन ने की यू हेल्थ कार्ड जारी करने की मांग

Rani Naqvi