देहरादून। प्रदेश में यू हेल्थ कार्ड समेत विभिन्न मांगों पर उत्तराखंड फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन की जिला संयोजक मंडल की बैठक संपन्न हुई। बीते शनिवार को लोनिवि संघ भवन में आयोजित बैठक में एसोसिएशन के जिला संयोजक पंचम सिंह बिष्ट ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि फेडरेशन का जिला अधिवेशन आगामी 24 फरवरी को यमुना भवन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यू हेल्थ कार्ड की सुविधा तत्काल लागू करने समेत मुख्य प्रशासनिकअधिकारी का ग्रेड पे 5400 से 6600 करने की मांग की जाएगी।

बता दें कि उन्होंने बताया कि लोविनि के निसंवर्गीय पदों की पदावली एक वर्ष से शासन में घूम रही है निसंवर्गीय पदों को संवर्गीय किया जाने का संशोधित शासनादेश जारी किया जाए ताकि पद कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ मिल सके। वहीं बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्टाफिंग पैटर्न के तहत प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की पदोन्नति का अधिकार विभागाध्यक्ष को दिया जाए। कर्मचारियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। साथ ही राजधानी में कर्मचारी के लिए आवासीय सुविधा के लिए आवासीय कॉलोनी का निर्माण किया जाए। बैठक में संयोजक मंडल के सदस्य पंचम वेष्टश् मुकेश बहुगुणाश् ध्यानी,मजोन, पीएस सेमवाल,रविन्द्र उनियाल आदि मौजूद रहे।