featured उत्तराखंड राज्य

फेडरेशन एसोसिएशन ने की यू हेल्थ कार्ड जारी करने की मांग

u. health card

देहरादून। प्रदेश में यू हेल्थ कार्ड समेत विभिन्न मांगों पर उत्तराखंड फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन की जिला संयोजक मंडल की बैठक संपन्न हुई। बीते शनिवार को लोनिवि संघ भवन में आयोजित बैठक में एसोसिएशन के जिला संयोजक पंचम सिंह बिष्ट ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि फेडरेशन का जिला अधिवेशन आगामी 24 फरवरी को यमुना भवन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यू हेल्थ कार्ड की सुविधा तत्काल लागू करने समेत मुख्य प्रशासनिकअधिकारी का ग्रेड पे 5400 से 6600 करने की मांग की जाएगी।

u. health card
u. health card

बता दें कि उन्होंने बताया कि लोविनि के निसंवर्गीय पदों की पदावली एक वर्ष से शासन में घूम रही है निसंवर्गीय पदों को संवर्गीय किया जाने का संशोधित शासनादेश जारी किया जाए ताकि पद कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ मिल सके। वहीं बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्टाफिंग पैटर्न के तहत प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की पदोन्नति का अधिकार विभागाध्यक्ष को दिया जाए। कर्मचारियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। साथ ही राजधानी में कर्मचारी के लिए आवासीय सुविधा के लिए आवासीय कॉलोनी का निर्माण किया जाए। बैठक में संयोजक मंडल के सदस्य पंचम वेष्टश् मुकेश बहुगुणाश् ध्यानी,मजोन, पीएस सेमवाल,रविन्द्र उनियाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

सलमान खान ने बॉलीवुड में पूरे किए 30 साल, ‘दबंग 3’ के साथ ही बना गए ये बड़ा रिकॉर्ड

Trinath Mishra

हाथ चूमकर कोरोना का इलाज करने वाले बाबा की मौत, 19 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Rani Naqvi

विधायक राजकुमार ठकुराल की दबंगई का नया वीडियो वायरल

piyush shukla