featured उत्तराखंड

लखीमपुरखीरी घटना में एक पत्रकार और चार किसानों की अस्थियों को लेकर हरिद्वार पहुंचे किसान

ASTHI 2 लखीमपुरखीरी घटना में एक पत्रकार और चार किसानों की अस्थियों को लेकर हरिद्वार पहुंचे किसान

लखीमपुरखीरी घटना में एक पत्रकार और चार किसानों की अस्थियों को किया जा रहा है गँगा में विसर्जित। लखीमपुर खीरी की घटना के बाद शुरू हुई अस्थि कलश यात्रा ऐलनाबाद के गांव रुपावास पहुंची। जहां किसानो ने लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानो के अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई | साथ इस मोके पर किसान नेता अभिमन्यु कुहाड़ , केंद्र सरकार से ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग भी की | वही ऐलनाबाद उपचुनाव में बीजेपी – जजपा के सांझे उम्मीदवार को वोट न करने की अपील भी की गई |

asthi visarjan varanasi 1580154181 लखीमपुरखीरी घटना में एक पत्रकार और चार किसानों की अस्थियों को लेकर हरिद्वार पहुंचे किसान

इस मौके पर किसान नेता अभिमन्यु कुहाड़ ने कहा कि वैसे माहौल को देखते हुए बीजेपी – जजपा के उमीदवार की हार तय है फिर भी वे गांव गांव जाकर किसानो से अपील कर रहे है कि वे बीजेपी – जजपा के उमीदवार को वोट न करे और उनकी जमानत जप्त करवाने का काम करें।

वहीं किसान नेता रवि आज़ाद ने कहा कि मोदी राज में तानाशाही करते हुए ग्रह राज्य मंत्री के इशारे पर लखीमपुर खीरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसमे उसका बेटा भी शामिल है और इस घटना लेकर किसानो में रोष है वही ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी व् ग्रिफ्तारी की मांग को लेकर ये अस्थि कलश यात्रा सारे देश में निकाली जा रही है |वही आज़ाद ने कहा कि ऐलनाबाद में चुनाव है और संयुक्त किसने मोर्चे का आह्वान है कि जहा भी चुनाव हो बीजेपी के उम्मीदवार के खिलाफ वोट की अपील करे इसी के तहत यहाँ ऐलनाबाद में जजपा- बीजेपी के उम्मीदवार के खिलाफ वोट करें |

ASTHI लखीमपुरखीरी घटना में एक पत्रकार और चार किसानों की अस्थियों को लेकर हरिद्वार पहुंचे किसान

लखीमपुरखीरी घटना में मारे गए किसानों की अस्थियां हरिद्वार लाई गई। हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में पूरे विधि विधान के साथ गँगा में अस्थियों का विसर्जन किया गया। कई किसान यूनियनों से जुड़े किसान दो दिन तक अलग अलग स्थानो पर अस्थि कलश यात्रा निकालने के बाद हरिद्वार पहुँचे। जहाँ पूरे विधि विधान के साथ चार किसानों और एक पत्रकार की अस्थियों को गँगा में विसर्जित किया गया। इस दौरान किसानों ने फिर से भाजपा सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की और कहा कि सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है जिसका खामियाजा उसे आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।लखीमपुरखीरी घटना में मृत किसानों की अस्थियां हरिद्वार पहुँची।

Related posts

लखनऊ – उन्नाव से MLC रामचंद्र प्रधान के साथ EXCLUSIVE बातचीत, कहा कार्यकर्ताओं की जीत लाई रंग

Rahul

स्वामी ने कांग्रेस का भविष्‍य बचाने के लिए राहुल को राजनीति छोड़ने की सलाह दी

shipra saxena

मणिपुर में आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा के खास इंतजाम

Rahul srivastava