featured दुनिया देश

काबुल हालात: एयरपोर्ट पर मिल रही 3000 रूपए में पानी की बोतल तो 7500 रूपए में एक प्लेट चावल

907264 water काबुल हालात: एयरपोर्ट पर मिल रही 3000 रूपए में पानी की बोतल तो 7500 रूपए में एक प्लेट चावल

अफगान पर जब से तालिबान का कब्जा हुआ है। तब से वहां के हालात बद से बदतर हो गए हैं। हर रोज़ नए – नए वीडियो सामने आते हैं। लेकिन अब काबुल एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने सबको चौंका दिया है।

अमेरिकी सैनिकों ने आधी रात को छोड़ा काबुल एयरपोर्ट, खत्म हुआ युद्ध, तालिबान ने हवाई फायरिंग कर मनाया जश्न

 

3000 रुपये में मिल रही पानी की बोतल

एक रिपोर्ट के अनुसार काबुल एयरपोर्ट पर एक पानी की बोतल 40 डॉलर यानी इंडियन करेंसी में करीब 3000 रुपये में मिल रही है। जबकि चावल की एक प्लेट के लिए 100 डॉलर यानी लगभग 7500 रुपये की मिल रही है। जिससे लोगों को खाने- पीने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

907264 water काबुल हालात: एयरपोर्ट पर मिल रही 3000 रूपए में पानी की बोतल तो 7500 रूपए में एक प्लेट चावल
नहीं चल रही अफगानी करेंसी

खाने और पीने की चीजें इसलिए भी महंगी हो रही हैं क्योंकि वहां पर अफगानिस्तान की अपनी करेंसी भी नहीं ली जा रही। सिर्फ डॉलर में ही भुगतान स्वीकार किए जा रहे हैं। ऐसे में अफगानी नागरिकों को कई भारी परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।

crimetak 2021 08 7c73f730 fb3f 4ad7 b956 196784a25972 kabul main pani water काबुल हालात: एयरपोर्ट पर मिल रही 3000 रूपए में पानी की बोतल तो 7500 रूपए में एक प्लेट चावल

 

बेहोशी की हालत में पहुंच रहे लोग

इतनी महंगाई के कारण लोग भूखे-प्यासे लाइनों में लगे हैं। बच्चों को सबसे मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है। जो भूख और प्यास के कारण बेहोशी की हालत में पहुंच रहे हैं। हालांकि अब लोगों का हौंसला टूटने लगा है। सभी लोग यही दुआ कर रहें हैं कि वह किसी तरह अफगान से निकल सकें।

 

us army kabul airport काबुल हालात: एयरपोर्ट पर मिल रही 3000 रूपए में पानी की बोतल तो 7500 रूपए में एक प्लेट चावल

Related posts

नजमा हेपतुल्ला मणिपुर की राज्यपाल नियुक्त

bharatkhabar

भाजपा सरकार में विकास के नाम पर कुछ नहीं, जनता को 22 का इंतजार: अखिलेश यादव

Shailendra Singh

मशहूर पैरानॉर्मल एक्सपर्ट स्टीव ने की सुशांत की आत्मा से बात, सुशांत की आत्मा ने बताई मौत की वजह

Rani Naqvi