Breaking News यूपी

बीजेपी ने महंगाई का नाम बदलकर रख दिया विकास- राजभर

...तो ऐसे 2022 का चुनाव जीतेंगे ओम प्रकाश राजभर

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने महंगाई का भी नाम बदल दिया है।

ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि यहां महंगाई नहीं है। सीएम योगी भी कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी नहीं है। भाजपा सरकार नामकरण करने में पहले से ही माहिर है। उन्होंने महंगाई का नाम बदलकर विकास रख दिया है। भाजपा सरकार झूठ के सहारे अब और दिन नहीं चलने वाली। हर झूठ का हिसाब उत्तर प्रदेश में आने वाले 2022 के चुनाव में जनता करने के लिए तैयार है।

इसके पहले उन्होंने ओवैसी से रिश्ते पर भी नया दावा किया। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी से उनका कोई मतभेद नहीं है। अभी तक दोनों अलग भी नहीं हुए हैं, 27 अक्टूबर को इसका नया खुलासा जरूर होगा। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि नाम बदलने से विकास हो जाए तो ठीक है, बीजेपी को बाढ़ की नहीं वोट की चिंता है।

Related posts

38 साल की हुई बीजेपी, अटल से शाह तक आए ये बदलाव

lucknow bureua

तिहाड़ जेल न जाना पड़े इसलिए पी. चिदंबरम के वकील ने कहा, हुजूर CBI Custody बढ़ा दीजिए

Trinath Mishra

शुरू हुआ ‘कांग्रेस विजय निर्माण सेना’ अभियान, दो लाख पदाधिकारियों का होगा प्रशिक्षण

Shailendra Singh