featured यूपी

नोएडाः विदेश में जमीन दिलाने के नाम पर 60 लाख की ठगी, 3 शातिर गिरफ्तार

नोएडाः विदेश में जमीन दिलाने के नाम पर 60 लाख की ठगी, 3 शातिर गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगरः नोएडा सेक्टर 36 थाना पुलिस और साइबर क्राइम पुलिस ने लंदन में करोड़ो रुपए की जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह ने 60 लाख रुपए की ठगी की थी, जिसके चलते पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 डेबिट कार्ड और अन्य सामान बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 25 बैंक खातों से लगभग 13 लाख रुपए फ्रीज किए हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गौर सिटी निवासी तरुण की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। तरुण ने पुलिस को बताया कि उनके मेल पर यूनाइटेड किंगडम के एडवोकेट ब्रूज एडी के नाम से एक मेल आया। मेल में उन्हें बताया गया कि उनके नाम का एक व्यक्ति जिसकी एक सड़क दुर्घटना में सपरिवार मौत हो गई है। ठगों ने तरुण को लालच दिया कि वे लोग तरुण को नॉमिनी बना देंगे और मृत व्यक्ति के बैंक खाते में जमा 12.5 मिलियन पाउंड की रकम तरुण के खाते में ट्रांसफर हो जायेगा। जिसके बाद तरुण को उस राशि का 50 फीसदी ब्रूज एडी यानी ठग को देना होगा।

25 बैंक खाते में जमा किए 60 लाख

पीड़ित तरुण ने बताया कि उसके पास यूनाइटेड किंगडम अटॉर्नी के मेल पर एक अन्य मेल आया, जिसमें नैटिकस बैंक के फंड रिलीज फार्म भरने को कहा गया। जिसके बाद नैटिकस बैंक से मेल आया कि उसका पूरा फंड मुंबई आरबीआई में जमा करवा दिया गया है। उसके बाद आरबीआई विदेशी मुद्रा विनियम विभाग देहरादून से तरुम को मेल आने लगा। ठगों ने तरुण से लंदन की जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर और विदेशी करेंसी बदलने और कस्टम ड्यूटी के नाम पर 25 बैंक खातों में करीब 60 लाख रुपए जमा करवा लिए।

तरुण ने इतना सब करने के बाद खुद को ठगा हुआ पाया तो उसने बिसरख थाने में केस दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम को मामला सौंप दिया।

गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

साइबर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के बाद ठगी करने वाली गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अकिलिद्दुनी, अनीश और अस्लीम ने पूछताछ में बताया कि ये तीनों साइबर ठगों को अपना खाता उपलब्ध करवाते थे। जिसके बदले इन्हें ठगी किए पैसों का कुछ प्रतिशत हिस्सा मिलता था। पुलिस ने बताया कि ऐसी घटना में पहले भी तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य फरार साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

Related posts

हैदराबाद: भारी बारिश के कारण हादसों में 7 की मौत

bharatkhabar

स्पेन दौरे के बाद रूस पहुंचे पीएम, भारत-रूस को बताया ‘नैसर्गिक साझीदार’

Rani Naqvi

आपकी ये गलतियां चेहरे को बना सकती है उम्र से पहले बूढ़ा

mohini kushwaha