featured दुनिया देश

स्पेन दौरे के बाद रूस पहुंचे पीएम, भारत-रूस को बताया ‘नैसर्गिक साझीदार’

pm स्पेन दौरे के बाद रूस पहुंचे पीएम, भारत-रूस को बताया ‘नैसर्गिक साझीदार’

सेंट पीटर्सबर्ग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशों की यात्रा पर निकले हुए हैं जहां वो जर्मन और स्पेन का दौरा खत्म करने के बाद रूस पहुंचे । पीएम ने रूस पहुंच कर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में भारत और रूस ‘नैसर्गिक साझीदार’ हैं। पीएम नो कहा कि आगे अपने रिश्तों को विस्तार देने के लिए दोनों देशों को नए क्षेत्र में कोशिश करनी चाहिए। जो काफी जांचा-परखा है। रूस के अखबार रोसिसकाया गजट में छपे एक लेख में मोदी ने लिखा है कि हम अच्छे और बुरे वक्त में साथ रहे हैं। प्रधानमंत्री की सेंट पीटर्सबर्ग यात्रा से पहले यह लेख छपा है जहां वह को राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने के बाद 18वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक फोरम में शिरकत करेंगे जहां भारत पहली बार साझेदार देश बनेगा।

pm स्पेन दौरे के बाद रूस पहुंचे पीएम, भारत-रूस को बताया ‘नैसर्गिक साझीदार’

बता दें कि मोदी का कहना है कि भारत-रूस के रिश्ते 1947 के बाद नाटकीय रूप से बदले विश्व में सबसे स्थायी रहे हैं। यह वक्त की कसौटी और वक्त के साथ मजबूत होते गए। हमारे रिश्तों का लचीलापन इस तथ्य पर आधारित है कि यह समानता, विश्वास और परस्पर लाभ के सिद्धांतों पर आधारित है। प्रधानमंत्री ने भारत में औद्योगिक ढांचे के विकास में पूर्ववर्ती सोवियत संघ के सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में भारत एक बड़े और विविध औद्योगिक और प्रौद्योगिकी आधार के रूप में विकसित हुआ है। हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं।

साथ ही मोदी ने कहा कि 1991 की घटनाओं के बाद रूस फिर से अंतरराष्ट्रीय पहुंच और प्रभाव के साथ वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि इसकी अर्थव्यवस्था का आधुनिकीकरण हुआ है और नई पीढ़ी देश को आगे ले जाने में मदद कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सैन्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हमारा सहयोग भारत-रूस रिश्तों की मजबूती का स्तम्भ है। रूस के उपकरण और प्रौद्योगिकी हमारे रक्षा बलों का मुख्य आधार हैं।

Related posts

कांग्रेस ने कसी कमर, गांव-गांव तक पहुंचेगा प्रियंका गांधी का कैलेंडर

Aman Sharma

नेत्री से अभिनेत्री बनीं मौसमी चटर्जी का आज है हैप्पी बर्थडे, जानें खास बातें

bharatkhabar

बाल भिखारियों के खिलाफ पुलिस का पायलट प्रोजेक्ट नहीं हो पाया सफल

Trinath Mishra