featured मनोरंजन शख्सियत

नेत्री से अभिनेत्री बनीं मौसमी चटर्जी का आज है हैप्पी बर्थडे, जानें खास बातें

mausami chatarji नेत्री से अभिनेत्री बनीं मौसमी चटर्जी का आज है हैप्पी बर्थडे, जानें खास बातें

एजेंसी, नई दिल्ली। आज विशेष दिन है वो भी मौसमी चटर्जी का। वो अभिनेत्री औी नेत्री दोनों हैं। वो आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। मौसमी चटर्जी 60-70 के दशक की फेमस अभिनेत्रियों में मानी जाती थी।
मौसमी चटर्जी हिंदी के साथ-साथ बंगाली सिनेमा में भी अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी थी। मौसमी का जन्म 26 अप्रैल 1948 को कोलकाता में हुआ था। मौसमी ने बहुत कम उम्र में काम शुरु कर दिया था और कम ही उम्र में शादी भी कर ली थी। बंगाली फिल्म के डायरेक्टर तरुण मजूमदार से उनका नाम बदलकर मौसमी कर दिया था। मौसमी जितनी कम उम्र में फिल्मों में आई, उतनी ही जल्दी घर बसा लिया था।

16 साल में मौसमी की पहली बंगला फिल्म ‘बालिका बधू’ (Balika Badhu) सुपरहिट साबित हुई थी। उसके बाद उन्होंने पहली हिंदी फिल्म ‘अनुराग’ साल 1972 में की। मौसमी चटर्जी से बहुत ही कम उम्र में प्रोड्यूसर जयंत मुखर्जी से शादी की थी। जिसके बाद वह 18 साल की उम्र में मां बन गई थी। आज उनही मेघा और पायल नाम की 2 बेटियां है। मौसमी ने शादी के बॉलीवुड इंड्रस्ट्री में कदम रखा। एक इंटरव्यू के दौरान मौसमी ने ये भी बताया था कि फिल्म रोटी कपड़ा और मकान (1974) की शूटिंग के दौरान मैं थीं और मुझे रेप सरवाइवर तुलसी का किरदार निभाया था। इसके शूट के दौरान काफी मुश्किल हुई थी।

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उनके साथ एक हादसा भी हो गया था जिसे लेकर मैं काफी डर गई थी। मौसमी के अनुसार फिल्म शूट के दौरान उनके ऊपर ढेर सारा आटा गिर गया। अपनी हालत देखकर मौसमी चटर्जी रोने लगीं। मौसमी के मुताबिक, ‘उस वक्त मैं प्रेग्नेंट थीं और नीचे गिरने से ब्लीडिंग होने लगी थीं। मुझे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मैं खुशकिस्मत थी कि मैंने बच्चे को नहीं खोया।

Related posts

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ वासियों को दी सौगात, 158 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

Rahul

दिल्ली में हथियारबंद बदमशों ने जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों से की लूटपाट

Rani Naqvi

यूपी में पांचवें चरण की अग्निपरीक्षा शुरु, मैदान में हैं 607 उम्मीदवार

shipra saxena