featured खेल दुनिया

TokyoOlympics2020: पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन, भारत के खाते में आया कांस्य पदक

pv sindhu TokyoOlympics2020: पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन, भारत के खाते में आया कांस्य पदक

टोक्यो ओलंपिक का 10वां दिन भारत के लिए एक और मेडल लेकर आया है। जहां भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का एकबार फिर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसान जीत के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया है।

देश में खुशी की लहर

भारत के लिए इस ओलंपिक में यह दूसरा मे़डल है। सिंधु की इस उपलब्धि से पूरे देश में खुशी की लहर है। सिंधु ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और पहले गेम में चीनी खिलाड़ी को 21-13 से हराकर अपनी पकड़ मजबूत की। इसके बाद भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किया।

भारत के खाते में अब 2 मेडल

बता दें कि भारत के खाते में अब 2 मेडल हैं। बॉक्सिंग में एक पदक पक्का हो चुका है। महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। वहीं भारत के पास बैडमिंटन में कांस्य पदक आ गया है।

पुरुष हॉकी टीम का सेमीफाइनल में मैच जारी

वहीं पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने उतरेगी। आज भारत को बॉक्सिंग में बड़ा झटका भी लगा, जहां सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर मेडल की रेस से बाहर हो गए।

Related posts

रैली को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मनहूस कह डाला

Rani Naqvi

पाकिस्तान में मिसाइल मिसफायर की घटना पर राजनाथ सिंह ने जारी किया बयान

Neetu Rajbhar

इलाहाबाद हाईकोर्ट को नए 19 जज मिले, पिछले एक साल से अटके थे नाम

Rani Naqvi