featured देश यूपी राज्य

इलाहाबाद हाईकोर्ट को नए 19 जज मिले, पिछले एक साल से अटके थे नाम

allahabad high court

इलाहाबाद। पिछले एक साल से अटके देश के सबसे बड़े हाईकोर्ट में नए जजों के नामों का फैसला होगा। जल्द ही इलाहाबाद हाईकोर्ट को नए जज मिलने वाले हैं। इनमें से कई ऐसे हैं जिनका नाम पिछले साल से अटका हुआ था और अब जाकर उनको इलाहाबाद हाईकोर्ट में जगह मिलेगी।

allahabad high court
allahabad high court

इनकी हुई नई नियुक्तियां

बता दें कि नई नियुक्तियों में राजीव जोशी, सरल श्रीवास्तव, जयंत बनर्जी, जहांगीर मुनीर, सलिल कुमार राय, चंद्रधारी सिंह, राजेश सिंह चौहान, राजीव गुप्ता, के अजीत, सिद्धार्थ, रजनीश कुमार, दिनेश कुमार सिंह, अब्दुल मोइन, राजीव मिश्रा,अजय भनोट, इरशाद अली, विवेक कुमार सिंह, राहुल चतुर्वेदी और नीरज तिवारी शमिल हैं। जजों की निुयक्तियों में हाईकोर्ट में रिक्तियों के अंबार में कमी आएगी, कोर्ट में अब जजों की कार्यकारी संख्या 110 हो जाएगी। हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत कुल 160 संख्या है।

वहीं न्याय विभाग ने 19 सितंबर के पत्र में इन निुयक्तियों की जानकारी जारी की है। सूत्रों के मुताबिक नए जजों को अगले हफ्ते शपथ दिलवाई जा सकती है। केंद्र सरकार ने कोलकोता हाईकोर्ट में भी छह जजों की निुयक्ति की है। गौरतलब है कि जुलाई में हाईकोर्ट में नौ नए जजों की नियुक्ति को सरकार ने क्लीयर किया था।

Related posts

पंजाब में भ्रष्टाचार के प्रतीक है सुखबीर सिंह बादल : राहुल गांधी

shipra saxena

कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में सामने आए 30,818 नए मरीज, 2,024 की मौत

Rahul

‘मुरलीधारी कृष्ण बदलकर वेश आ रहे हैं’ पर कांग्रेस बोली- माफ़ी मांगें अखिलेश

Shailendra Singh