featured देश राज्य

रैली को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मनहूस कह डाला

raj babbar रैली को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मनहूस कह डाला

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस नेता राज बब्बर ने मंच से विवादित भाषण दिया है। रैली को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मनहूस कह डाला। इतना ही नहीं। उन्होंने पीएम की मां का भी मजाक उड़ाया और रुपये की गिरती कीमतों की तुलना उनकी उम्र से कर डाली। राज बब्बर के इस बयान पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीति की गरिमा भी भूल गई है।

raj babbar रैली को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मनहूस कह डाला

 

बता दें कि राज बब्बर इंदौर में बीते गुरुवार को चुनावी रैली करने पहुंचे थे। यहां मंच से भाषण देते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर उन्होंने कई सवाल खड़े किए। राज बब्बर ने अपने भाषण में पीएम मोदी का बिना नाम लिए संबोधित करते हुए कहा, ‘वह (मोदी जी) अपने भाषणों में अक्सर कहते थे कि डॉलर के मुकाबले रुपया इतना गिर गया है कि उसकी उम्र प्रधानमंत्री (तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह) के करीब जा रहा है। प्रधानंत्री महोदय, आपने तो इज्जत से नाम नहीं लिया था लेकिन हम कहना चाहेंगे कि अब रुपया आपकी पूज्यनीय माता जी की उम्र (करीब 97 साल) के करीब पहुंच गया है।’ इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी को मनहूस भी बताया।

वहीं राज बब्बर के इस बयान पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘कांग्रेस अपनी गरिमा भूल गई है और इस तरह के बेकार बयान दे रही है। उन्हें अपनी राजनीति गरिमा बनाए रखना चाहिए। मैं इसकी निंदा करता हूं। रुपयों और डॉलर की इस लड़ाई में मोदी जी की मां की तुलना करना उनकी (राज बब्बर) की मानसिकता दर्शाता है। उन्हें अपने इस बयान पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

Related posts

गढ़वा घाट पर मोदी ने लिया सन्तों का आशीर्वाद, गाय को खिलाया चारा

Rahul srivastava

पुलवामा :- पांच कश्मीरी अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस

bharatkhabar

स्थानीय नागरिक को जीप के आगे बांधने वाले सेना अधिकारी को क्लीन चिट

piyush shukla