featured यूपी

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

upda 1 गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

लखनऊ। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए बुधवार को यूपीडा मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में हुई।

दरअसल, यह बैठक एक्सप्रेस- वे निर्माण कार्यों की समीक्षा करने के लिए की गई, इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने निर्माण कार्य में लगी कंपनियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि से संबंधित अधिकारियों को किसी भी प्रकार की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा है।

बताया जा रहा है कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे में मिट्टी का कार्य पूरा हो चुका है। वहीं यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्य में तीव्रता लाते हुए इससे संबंधित विद्युत के बचे हुए कार्यों को किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

मौजूदा समय में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का 27 फ़ीसदी कार्य हो चुका है। जिसमें 98 प्रतिशत मिट्टी का कार्य, सब ग्रेड का कार्य 26 प्रतिशत तक कर लिया गया है।

Related posts

UP: अब बिना मास्‍क पहने घूमने पर खैर नहीं, प्रदेश के सभी स्‍कूल 30 तक बंद

Shailendra Singh

पंजाब की अमरिंदर सरकार बसाएगी नया शहर, न्यू चंडीगढ़ होगा नाम

lucknow bureua

कोरोना अपडेटः 24 घंटों में आए 42 हजार 640 केस, 1167 की मौत

Rahul