featured यूपी

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बकरीद की बधाई दी

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बकरीद की बधाई दी

लखनऊ: 21 जुलाई को पूरे देश में बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। कोरोना काल को लेकर इस त्योहरा को मनाने के लिए सरकार की तरफ से दिशा निर्देश भी जारी किए गए है। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बकरीद के एक दिन पहले सभी बधाई दी है। अखिलेश यादव ने कहा सभी मुस्लिम भाइयों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद ।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ईद-उल-अजहा के मुबारक मौके पर मुस्लिम भाईयों को बधाई देते हुए कहा है कि यह त्योहार सद्भाव-सहयोग-समर्पण, त्याग और बलिदान का भी संदेश देता है। कोरोना महामारी की वजह से सभी भाई-बहन कोविड नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कोरोना के निमयों का पालन जरूर करें। इसमें लापरवाही ना करें।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा उम्मीद है कि कोरोना महामारी से समाज जल्द ही बाहर निकलेगा। और फिर हम सामान्य महौल में अपने कार्य को गतिशील बना पाएंगे।

Related posts

काशी में दिव्य देव दीपावली: मां गंगा ने पहना दीपों का चंद्रहार, काशी की धरती पर सजा ‘तारामंडल’

Saurabh

टीकाकरण अभियान को प्रभावित करने लगी है शहर की गर्मी

Aditya Mishra

जस्टिस यूयू ललित होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस, CJI रमणा ने केंद्र से की सिफारिश

Rahul