featured देश

जस्टिस यूयू ललित होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस, CJI रमणा ने केंद्र से की सिफारिश

jUSTICE uu LALIT ani जस्टिस यूयू ललित होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस, CJI रमणा ने केंद्र से की सिफारिश

 

जस्टिस उदय उमेश ललित भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। भारत के चीफ जस्टिस एन. वी. रमणा ने आज जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश उनके उत्तराधिकारी के रूप में की।

यह भी पढ़े

 

एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का हुआ निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस, दिल की बीमारी से थे पीड़ित

 

जस्टिस ललित भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। बता दें कि जस्टिस रमना ने 24 अप्रैल, 2021 को देश के 48वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में अपना पदभार संभाला था। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती जस्टिस एसए बोवड़े की जगह ली थी। वह 16 महीने बाद अब 26 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं।

महज 74 दिन का होगा कार्यकाल

जस्टिस ललित 27 अगस्त को 49वें सीजेआई के रूप में शपथ लेंगे। हालांकि उनका कार्यकाल महज 74 दिनों का होगा। सीजेआई के रूप में जस्टिस ललित उस कॉलेजियम का नेतृत्व करेंगे, जिसमें जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस कौल, जस्टिस नजीर और जस्टिस इंदिरा बनर्जी शामिल होंगी।

jUSTICE uu LALIT ani जस्टिस यूयू ललित होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस, CJI रमणा ने केंद्र से की सिफारिश

जस्टिस बनर्जी के 23 सितंबर को रिटायर होने के साथ ही जस्टिस केएम जोसेफ कॉलेजियम में प्रवेश करेंगे। जस्टिस ललित 8 नवंबर को सीजेआई के रूप में रिटायर होंगे। इसके बाद जस्टिस चंद्रचूड़ 50वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त होंगे। जस्टिस रमना ने आज अपने उत्तराधिकारी जस्टिस यूयू ललित का नाम अगले सीजेआई के तौर पर सिफारिश के लिए भेज दिया है।

चार महीने में भारत के तीन चीफ जस्टिस

जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल तीन महीने का होगा. ललित इसी साल नवंबर में रिटायर हो जाएंगे। बता दें कि अगने चार महीने में भारत के तीन चीफ जस्टिस होंगे। 26 अगस्त को चीफ जस्टिस एन. वी. रमना के रिटायर होने के बाद 27 अगस्त को जस्टिस यूयू ललित चीफ जस्टिस बनेंगे, वहीं यूयू ललित के बाद जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ भारत के चीफ जस्टिस बनेंगे।

जानिए कौन हैं होने वाले CJI ललित

संभावित CJI जस्टिस ललित 9 नवंबर, 1957 को जन्मे। 1983 में उन्होंने वकालात शुरू की। दिसंबर, 1985 तक जस्टिस ललित ने बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस की। फिर वे दिल्ली आ गए। जस्टिस ललित को सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल, 2004 में एक सीनियर एडवोकेट के तौर पर नॉमिनेट किया था। जस्टिस ललित CBI के विशेष लोक अभियोजक के रूप में 2जी मामलों में सुनवाई कर चुके हैं। उन्हें 13 अगस्त 2014 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था।

 

gg जस्टिस यूयू ललित होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस, CJI रमणा ने केंद्र से की सिफारिश

 

जस्टिस ललित का कार्यकाल केवल 74 दिनों का होगा। मुख्य न्यायाधीश के रूप में वह न्यायमूर्ति चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एसके कौल, न्यायमूर्ति एस अब्दुल नज़ीर और न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी को कॉलेजियम को लीड करेंगे। जस्टिस केएम जोसेफ 23 सितंबर को जस्टिस इंदिरा बनर्जी के रिटायरमेंट के साथ कॉलेजियम में प्रवेश करेंगे। जस्टिस ललित 8 नवंबर को रिटायर्ड होंगे और उसके बाद जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

Related posts

मायावती का बड़ा ऐलान, 2019 का आम चुनाव मिलकर लड़ेगी सपा-बसपा

lucknow bureua

राजौरी के केरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

shipra saxena

लॉकडाउन धीरे-धीरे खुलने के साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी

Rani Naqvi