featured देश

कोरोना अपडेट: फिर 40 हजार के पार आए कोरोना के मामले, एक्टिव केस 4 लाख के पार

कोरोना से मौतों के मामले में अमेरिका टॉप पर, जानें भारत की स्थिति

कोरोना के अब हर रोज कम होते मामलों ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। लेकिन आज 40 हजार से ज्यादा केस आने से तीसरे स्ट्रेन का खतरा बढ़ता दिख रहा है। हालांकि कई राज्य अनलॉक प्रक्रिया में और छूट दे रहे हैं। तो एक्सपर्ट्स ने एकबार फिर से आगाह करना शुरू कर दिया है।

41,157 नए कोरोना केस आए

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 41,157 नए कोरोना केस आए और 518 संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 42,004 लोग कोरोना से ठीक भी हुए यानी कल 1365 एक्टिव केस कम हो गए हैं। साथ ही कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है।

4 लाख से ज्यादा एक्टिव केस

वहीं देश में 4 लाख 22 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक 3 करोड़ 11 लाख 6 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें से 4 लाख 13 हजार 609 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 2 लाख 69 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।

पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 17 जुलाई तक देशभर में 40 करोड़ 49 लाख 31 हजार वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं कल 51 लाख 1 हजार टीके लगाए गए। ICMR के अनुसार अबतक 44 करोड़ 39 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। और कल 19.36 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। जहां पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

इसके साथ ही देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है। जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। तो कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत छठे स्थान पर है। और कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

Related posts

माइक्रोसॉफ़्ट का Microsoft Surface Duo फोन 10 सितंबर को होगा लॉन्च, 1 लाख से ऊपर की कीमत..

Rozy Ali

अब कैसे हैं पूर्व सीएम कल्याण सिंह, SGPGI ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

Shailendra Singh

म्यांमार में मिली 28 हिंदुओं की सामुहिक कब्रे, आतंकी रोहिंग्या मुस्लिम जिम्मेदार

Rani Naqvi