featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

माइक्रोसॉफ़्ट का Microsoft Surface Duo फोन 10 सितंबर को होगा लॉन्च, 1 लाख से ऊपर की कीमत..

microsoft 1 माइक्रोसॉफ़्ट का Microsoft Surface Duo फोन 10 सितंबर को होगा लॉन्च, 1 लाख से ऊपर की कीमत..

लंबे इंतजार के बाद आखिर Microsoft ने अपने स्मार्टफोन Microsoft Surface Duo के फीचर्स से जुड़ी हुई जानकारी को रिवील कर दिया है। इसके साथ ही Microsoft ने अपने इस शानदार फी लॉन्चिग तारीख को बताते हुए 10 सितंबर की घोषणा की है।

microsoft 2 माइक्रोसॉफ़्ट का Microsoft Surface Duo फोन 10 सितंबर को होगा लॉन्च, 1 लाख से ऊपर की कीमत..
बाजार में इसकी सीधी टक्कर Apple iphone 11 pro से देखी जा रही है। कंपनी ने इसकी कीमत का एलान करते हुए बताया की इसकी कीमत तकरीबन 1,04,600 रुपये के करीब रखी है।माइक्रोसॉफ़्ट का Microsoft Surface Duo Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ आयेगा है। इसमें 5.6 इंच की दो OLED डिस्प्ले दे रही है। यह सैमसंग के फोल्डेबल डिस्प्ले की तरह हो सकता है। वहीं कंपनी ने साफ किया है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इसमें फोल्डेबल को बजाय दो अलग अलग डिस्प्ले यूज किया जा रहा है। माइक्रोसॉफ़्ट के इस स्मार्टफोन में 11 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसे सेल्फ़ी और रियर कैमरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 3577 mAh की बैटरी दी गई है।

https://www.bharatkhabar.com/tax-charter-to-be-implemented-from-today-pm-modi/
Microsoft Surface Duo की सीधी iphone 11 Pro से बताई जा रही है। जिसको लेकर यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related posts

चीनी सामानों के विरोध में भारत के नागरिक, कर रहे चाइना प्रोडक्ट के न खरीदने की बात

bharatkhabar

कुलदीप नैयर के जीवन की मुख्य किताबों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी,विभाजन से लेकर आपातकाल तक

mahesh yadav

कश्मीर में प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के कार्यालय में आग लगाई

bharatkhabar