featured यूपी

लखनऊ में पत्नी ने पति और सास पर दर्ज कराया केस, कहा- साहब! मेरे पति धर्मांतरण कराते हैं

लखनऊ में पत्नी ने पति और सास पर दर्ज कराया केस, कहा- साहब! मेरे पति धर्मांतरम कराते हैं

लखनऊः उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के रोज नए खुलासे हो रहे हैं, इसी कड़ी में लखनऊ की इंदिरानगर कोतवाली में मंगलवार देर रात एक महिला ने अपने पति और सास के खिलाफ धर्मांतरण के केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके पति को विदेशों से फंडिंग आती है और वह हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराता है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति सैयद हसनैन अशरफ गैर मुस्मिल महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं। हाल ही में उन्होंने एक हिंदू महिला रिचा को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसे मादिहा बना दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तहरीर दर्ज कर आरोपित हसनैन और उसकी मां के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

इंदिरानगर कोतवाली के इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी ने बताया कि साल 2019 में पीड़िता का विवाह अशरफ से हुआ था। अशरफ मूल रूप से जिलानी पंचजतन स्टेट थानीय संदरा मेन रोड बिल्लाहाली, येलहन्का बैंगलौर सिटी का रहने वाला है।

पीड़िता ने बताया कि वह खुर्रमनगर में रहती है। शादी के बाद पति और सास शादिया मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगी। पीड़िता से गैर मुस्लिम महिलाओं को फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने के लिए कहा जाता था। विरोध करने पर मारपीट करते थे। धर्म परिवर्तन कराने के लिए उसे विदोशों से पैसा आता था।

पीड़िता ने बताया कि विरोध पर उसे प्रताड़िता करते थे। वह गर्भवती हो गई तो भ्रूण परीक्षण कराया। बेटी के बारे में जानकारी होने पर गर्भपात कराने की कोशिश की। इसके बाद जान बख्सने के लिए पति ने लंदन में रहने वाले भाई को फोन किया उससे 25 लाख रुपये की मांग की। भाई ने बड़ी मुश्किल से उन्हें साढ़े सात लाख रुपये दिए। रुपये लेने के बाद घर से मारपीट कर भगा दिया।

पीड़िता ने बताया कि उसके पति रिचा पाहवा नाम की महिला को प्रेम जाल में फंसाया। उसका धर्म परिवर्तन कराकर नाम मादिहा रख दिया। इसके बाद उसकी मदद से अन्य गैर मुस्लिम महिलाओं का भी वह धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। पीड़िता के मुताबिक उसके पति के अंतरराष्ट्रीय गिरोह से संबंध हैं।

Related posts

दिवाली से पहले हरियाणा सरकार का फैसला, 14 जिलों में पटाखों की बिक्री पर रोक, जानिए वजह

Rahul

UP: कानपुर की असीम अरुण और काशी की कमान ए सतीश गणेश को, बने पहले पुलिस कमिश्‍नर

Shailendra Singh

पिता के साथ दुकान पर खैनी बेचते थे निरंजन, UPSC परीक्षा पास कर पूरा किया सपना

Kalpana Chauhan