उत्तराखंड

अल्मोड़ा: जनपद के ग्रामीण इलाकों को मिलेगी बिजली की सुविधा, प्रशासन ने 4.5करोड़ का बजट किया पारित 

Screenshot 108 अल्मोड़ा: जनपद के ग्रामीण इलाकों को मिलेगी बिजली की सुविधा, प्रशासन ने 4.5करोड़ का बजट किया पारित 
अल्मोड़ा जनपद के ग्रामीण इलाकों के लोगांे को अब विद्युत आपूर्ति के व्यवधान से निजात मिलने वाली है। प्रशासन ने अल्मोड़ा जनपद के हवलबाग, दौलादेवी और लमगड़ा विकास खण्ड में विद्युत लाइनो एवम उपकरणों के सुधारीकरण योजना के तहत 4.5करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। आने वाले समय में अल्मोड़ा के इन ब्लाकों के करीब सैकड़ांे गांवो की विद्युतीकरण की समस्या का समाधान होगा।
Screenshot 107 अल्मोड़ा: जनपद के ग्रामीण इलाकों को मिलेगी बिजली की सुविधा, प्रशासन ने 4.5करोड़ का बजट किया पारित 
ऊर्जा निगम अधिकारी ने बताया कि तीनों विकास खण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा इस विद्युत सुधारीकरण के तहत 4.5 करोड़ बजट मिला। जिसके तहत करीब 53 ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने और नये ट्रांसफार्मर  लगाने के साथ ही क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनांे को सुधारने का व्यापक कार्य किया जाएगा ताकि लोगों इसका लाभ मिल सके।

Related posts

केदारनाथ में भारी बर्फबारी में फंसे CM त्रिवेंद्र और CM योगी, कल जाएंगे बद्रीनाथ

Samar Khan

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की भेंट, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Rahul

बेहाल अस्पताल, जीका वायरस की दस्तक के बाद भी लापरवाही बरत रहा स्वास्थ्य विभाग

Rani Naqvi