featured यूपी

लखनऊः जल्द कोरोना से मुक्त होगा उत्तर प्रदेश, प्रदेश में बचे सिर्फ 2032 एक्टिव केस

लखनऊः जल्द कोरोना से मुक्त होगा उत्तर प्रदेश, प्रदेश में बचे सिर्फ 2032 एक्टिव केस

लखनऊः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगभग खत्म होने की कगार पर है। राज्य में घट रही एक्टिव केसों की संख्या और मृत्यु दर में भारी गिरावट इसका सुबूत हैं। वहीं, रिकवरी दरों (Recovery Rate) में भी लगातार इजाफा हो रहा है।

मंगलावर को सरकार द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 93 नए मामले देखे गए हैं, जबकि 218 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं।

2032 कोरोना के एक्सिटव केस

राज्य में पिछले 24 घंटे में 10 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। जिसके बाद कोरोना के वर्तमान में एक्टिव केस घटकर 2032 रह गए हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,28,158 सैंपल की जांच की गई है। जबकि अब तक कुल 5,93,31,655 सैंपल की जांच की चुकी है। प्रदेश का इस समय पॉजिटिविटी रेट 2.88% है।

किस जिले में कितने मामले?

उत्तर प्रदेश के सिर्फ 3 जिलों में कोरोना के 100 से अधिक एक्टिव केस हैं। इनमें प्रयागराज (Prayagraj) में 183, लखनऊ (Lucknow) में 167 और कुशीनगर (Kushninagr) में 111 कोरोना एक्टिव केस हैं। आप सभी जिलों की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

Related posts

हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद से नेहा का फैमिली पर फोकस

bharatkhabar

26 जनवरी हिंसा का सीन होगा रीक्रिएट, दीप सिद्धू को लेकर लाल किले पहुंची दिल्ली पुलिस

Yashodhara Virodai

लगातार छठे दिन भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, आम आदमी को मिलेगी मामूली राहत

mahesh yadav