Breaking News featured

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल ने मारा शतक हुआ 100 के पार, डीजल 89.53 रुपये लीटर

घटे पेट्रोल के दाम
पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार उतार -चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज यानि बुधवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के पार चला गया है। पेट्रोल की कीमत आज 100.21 रुपये लीटर हो गई है। वहीं डीजल का दाम 89.53 रुपये लीटर हो गया है।
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। डीजल की कीमत 13 से 18 पैसे बढ़ी है, जबकि पेट्रोल की कीमत 33 से 35 पैसे तक बढ़ी है। इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 के पार चली गई है।
इन शहरों में पेट्रोल हुआ 100 के पार
राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।
आपको बता दें कि हर रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

Related posts

ब्रिटेन में कोरोना का ब्लास्ट : 24 घंटे में सामने आये 93,045 नए मामले

Rahul

मेरठ में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमितों का अकड़ा, नया मामला सामने आने से मची सनसनी..

Mamta Gautam

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पीएम ने लैंगिक समानता बढ़ाने पर दिया जोर

Anuradha Singh