यूपी

लखनऊ में दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 10 बाइक हुईं बरामद

लखनऊ में दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 10 बाइक हुईं बरामद

लखनऊ: राजधानी में पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विभूतिखंड थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है।

राजधानी के हनीमैन चौराहे पर खड़ी विभूतिखंड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग चोरी की बाइक बेचने के लिए सब्जी मंडी विराजखंड के पास सुनसान जगह पर अंधेरे में खड़े हैं। उन्‍होंने चोरी की बाइकों को बेचने के लिए किसी बड़ी गाड़ी को बुलाया है।

सब्जी मंडी विराजखंड के पास गिरफ्तारी

इस पर पुलिस टीम ने मुस्‍तैदी दिखाते दोनों लोगों को सब्जी मंडी विराजखंड के पास पुल के नीचे से पकड़ लिया। इन आरोपियों के पास व इनकी निशादेही पर 10 बाइकों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस जौनपुर जनपद निवासी अनिल सिंह और हरदोई जनपद निवासी नैमिष को गिरफ्तार करते हुए बरामद साामान को थाना विभूतिखंड लाई।

पुलिस टीम को मिलेगा 25 हजार रुपए का पुरस्‍कार  

लखनऊ पुलिस अब गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही कर रही है। वहीं, पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपये प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Related posts

भाजपा के अंबेडकर प्रेम पर बरसीं मायावती, सपा-कांग्रेस पर भी साधा निशाना

sushil kumar

लखनऊः कैबिनेट विस्तार पर सीएम योगी ने इस अंदाज में दी बधाई, कही ये खास बात

Shailendra Singh

चौथे चरण का मतदान जारी, 680 उम्मीदवारों की किस्मत होगी EVM में कैद

shipra saxena