Breaking News featured देश यूपी

चौथे चरण का मतदान जारी, 680 उम्मीदवारों की किस्मत होगी EVM में कैद

VOTING चौथे चरण का मतदान जारी, 680 उम्मीदवारों की किस्मत होगी EVM में कैद

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके है और आज चौथे चरण का मतदान जारी है। 12 जिलों की 53 सीटों पर वोटिंग की जा रही है जिसमें 680 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा जिसमें कुल 61 महिला प्रत्याशी शामिल है। इस चरण में 1 करोड़ 84 लाख 35 हजार लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। अगर पोलिंग बूथ की बात की जाए तो सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरु हो गया है और लंबी कतारें भी नजर आ रही है।

VOTING चौथे चरण का मतदान जारी, 680 उम्मीदवारों की किस्मत होगी EVM में कैद

यहां डाले जा रहे हैं वोट:-

सूबे में 7 चरणों में ये दंगल खेला जाना है। लेकिन चौथे चरण का दंगल सूबे के 12 जिलों प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर और राय बरेली की 53 सीटों पर खेला जाना है। इन सीटों में बड़ा हिस्सा बुंदेलखंड का है। इन सीटों पर जातीय समीकरण भी सारे समीकरणों पर हावी रहता है। यहां पर पिछड़ी जाति को वोटरों को साधने के साथ अगर कोई पार्टी अपने समीकरणों को बनाती है तो काफी हद से इन सीटों पर दंगल मार लेगी।

evm machine चौथे चरण का मतदान जारी, 680 उम्मीदवारों की किस्मत होगी EVM में कैद

साल 2012 की बात करें तो 53 सीटों पर हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी को 24 सीटों पर जीत हासिल हुई थी तो वहीं बसपा 15, कांग्रेस 6, भाजपा 5 और पीस पार्टी ने 3 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था।

बनाए गए है 19,487 पोलिंग बूथ:-

चौथे चरण के चुनाव के लिए 12,492 पोलिंग बूथ बनाए गये हैं। इस दौर में कुल 116 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। जिसमें सबसे ज्यादा भाजपा के प्रत्याशी है और सबसे करोड़पति बसपा के है।

voting punjab चौथे चरण का मतदान जारी, 680 उम्मीदवारों की किस्मत होगी EVM में कैद

सुरक्षा के कड़े इंतजाम:-

पहले तीन चरणों की तरह की इस चरण में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। मतदान की व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए 51 पर्यवेक्षकों, 8 पुलिस पर्यवेक्षकों, 2090 सूक्ष्म पर्यवेक्षक, 1643 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 222 जोनल मजिस्ट्रेट और 318 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

Related posts

3 दिनों में 29 हजार लोगों ने किए बाबा बर्फीनी के दर्शन

piyush shukla

कालेधन को लेकर भारत की मदद करेन को तैयार स्विट्जरलैंड

Rani Naqvi

यूपी के लोगों की जान खतरे में, सरकार धर्म-जाति के मुद्दों में उलझी: कांग्रेस

Shailendra Singh