featured यूपी

लखनऊः कैबिनेट विस्तार पर सीएम योगी ने इस अंदाज में दी बधाई, कही ये खास बात

सीएम योगी ने लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि, कहा लखनऊ के बारे में हमें बहुत कुछ बताया

लखनऊः केंद्र की मोदी सरकार में बुधवार शाम कैबिनेट का विस्तार हुआ। इसमें 28 राज्य मंत्रियों और 15 कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के देखते हुए कैबिनेट में विस्तार किया गया है। कैबिनेट में सबसे ज्यादा तरजीह यूपी को ही दी गई है। अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल सहित यूपी से 7 सांसदों को मंत्री बनाया गया है।

यूपी के इन मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए सभी को बधाई दी। सीएम योगी ने लिखा- “उत्तर प्रदेश के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद पंकज चौधरी केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने पर हार्दिक बधाई। आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं।”

एक अन्य ट्वीट में सीएम ने लिखा- “अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान प्राप्त होने की हार्दिक बधाई। आपके उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनन्त शुभकामनाएं।”

अपने तीसरे ट्वीट में सीएम ने लिखा- “सामाजिक न्याय के मुद्दों को लेकर सदैव सक्रिय रहने वाले उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से सांसद कौशल किशोर जी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की आत्मीय बधाई। आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं।”

एक अन्य ट्वीट में योगी ने कहा- “उत्तर प्रदेश के आगरा संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रोफेसर सत्यपाल सिंह बघेल जी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान प्राप्त होने पर अनन्त बधाई। आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए हार्दिक मंगलकामनाएं।”

इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा- “उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय मिश्र को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने पर हार्दिक बधाई। आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।”

सीएम योगी ने आगे कहा- “भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद बी. एल. वर्मा जी को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने की हार्दिक बधाई। आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं।”

उत्तर प्रदेश की जालौन संसदीय सीट से सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर भी सीएम योगी ने ट्वीट कर बधाई दी।

Related posts

नोटबंदी से परेशान हुए छोटे व्यापारी, नहीं बिक रहा सामान

Rani Naqvi

महिला-पुरुष की औसत उम्र का अंतर घटा, स्मोकिंग छोड़ना बनी वजह

lucknow bureua

चुनौतियों को पार करने में NDRF पूरी तरह से सक्षम है: महानिदेशक एसएन प्रधान

Trinath Mishra