featured यूपी

पहले भराया 50 लीटर डीजल, फिर थमा दिए नकली नोट, जानिए कहां का है मामला

पहले भराया 50 लीटर डीजल, फिर थमा दिए नकली नोट, जानिए कहां का है मामला

लखनऊ: पेट्रोल-डीजल के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं, इसका एक समाधान मुरादाबाद में देखने को मिला। जहां जीजा साला टीम की हरकत ने सबको चौंका दिया। जब दोनों पेट्रोल पंप पर नकली नोट लेकर ईंधन लेने पहुंच गए, लेकिन उनकी चालाकी सबके सामने आ गई।

पेट्रेल पंप पर ही नकली नोट की खपत

मुरादाबाद के एक पेट्रोल पंप पर जीजा साला की जोड़ी उस समय सवालों में आ गई, जब नकली नोट के दम पर पेट्रोल खरीदने निकल पड़े। दोनों के पास से पांच-पांच सौ रुपये के नकली नोट मिले हैं। इन्हीं का इस्तेमाल करके पेट्रोल खरीदने की कोशिश की जा रही थी। करतूत का खुलासा तब हुआ जब वहां के सुपरवाइजर को नोट को लेकर संदेह हुआ। मामला गैरकानूनी लगने पर तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

मिले 7 हजार के नकली नोट

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जीजा साले से 7 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए। पुलिस के अनुसार यह गिरोह नकली नोट को अलग-अलग जगहों पर खपाने में लगा रहता है। ऐसा ही प्रयास उनके द्वारा पेट्रोल पंप पर किया गया। पुलिस को गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश है, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

50 लीटर डीजल लेकर थमाए नकली नोट

खबरों के अनुसार पहले दोनों ने 50 लीटर डीजल भरवाया, इसके बाद नकली नोट वहां मौजूद कर्मी को थमाए। सुपरवाइजर को नकली नोट की आशंका हो गई, इसके बाद मामले को पुलिस तक पहुंचाया गया। पुलिस आने से पहले जीजा साला यह मानने को तैयार नहीं थे कि उनके पास नकली नोट है। विवाद की स्थिति पैदा होने पर पुलिस को जानकारी दी गई।

Related posts

मुलायम सिंह ने किया ऐलान, 2019 में मैनपुरी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Breaking News

राष्ट्रपति का जम्मू कश्मीर दौरा: लद्दाख पहुंचे रामनाथ कोविंद, शाम को सेना के जवानों से करेंगे मुलाकात

Saurabh

मां वैष्णों देवी मंदिर में बढ़ते कोरोना मामलों का जिम्मेदार श्राइन बोर्ड?

Rozy Ali