featured देश

राष्ट्रपति का जम्मू कश्मीर दौरा: लद्दाख पहुंचे रामनाथ कोविंद, शाम को सेना के जवानों से करेंगे मुलाकात

wre राष्ट्रपति का जम्मू कश्मीर दौरा: लद्दाख पहुंचे रामनाथ कोविंद, शाम को सेना के जवानों से करेंगे मुलाकात

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दौरा शुरू हो गया है। आज सुबह राष्ट्रपति लद्दाख पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने पर लद्दाख के उपराज्यपाल ने उनका स्वागत किया। राष्टपति लेह के सिंधु घाट पर सिंधु दर्शन पूजा में शामिल होंगे।

लद्दाख पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दौरा शुरू हो गया है। आज सुबह राष्ट्रपति लद्दाख पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने पर लद्दाख के उपराज्यपाल ने उनका स्वागत किया। राष्टपति लेह के सिंधु घाट पर सिंधु दर्शन पूजा में शामिल होंगे। वहीं आज शाम को रामनाथ कोविंद जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सैन्य जवानों से भी मुलाकात करेंगे। जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रही आंतकी गतिविधियों के बीच राष्ट्रपति का ये दौरान काफी अहम माना जा रहा है।

सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे कोविंद

अपने इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति घाटी में सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे। 15 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर राष्ट्रपति द्रास में स्थित कारगिल वॉर मेमोरियल जाएंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति सेना के अधिकारियों और जवानों से भी बातचीत करेंगे। जम्मू-कश्मीर की मौजूदा हालातों के बीच राष्ट्रपति की इस यात्रा जवानों के लिए बूस्टर साबित हो सकता है।

सालों की परंपरा को तोड़ते हुए जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा

परंपरागत रूप से, राष्ट्रपति राष्ट्रीय राजधानी में दशहरा समारोह में भाग लेते रहे हैं। लेकिन इस बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द सालों से चली आ रही परंपरा को तोड़ते हुए जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे। दशहरा के मौके पर राष्ट्रपति द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी देंगे।

Related posts

पीवी सिंधू बनी ‘BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स’ जीतने वाली पहली भारतीय

mahesh yadav

प्रतापगढ़ः दबंगों ने घर में घुसकर की महिला की पिटाई, धारदार हथियार से किया हमला

Shailendra Singh

मनीष सिसोदिया के ऑफिस में चोरी, अहम दस्तावेज ले भागे चोर

shipra saxena