featured यूपी

पहले भराया 50 लीटर डीजल, फिर थमा दिए नकली नोट, जानिए कहां का है मामला

पहले भराया 50 लीटर डीजल, फिर थमा दिए नकली नोट, जानिए कहां का है मामला

लखनऊ: पेट्रोल-डीजल के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं, इसका एक समाधान मुरादाबाद में देखने को मिला। जहां जीजा साला टीम की हरकत ने सबको चौंका दिया। जब दोनों पेट्रोल पंप पर नकली नोट लेकर ईंधन लेने पहुंच गए, लेकिन उनकी चालाकी सबके सामने आ गई।

पेट्रेल पंप पर ही नकली नोट की खपत

मुरादाबाद के एक पेट्रोल पंप पर जीजा साला की जोड़ी उस समय सवालों में आ गई, जब नकली नोट के दम पर पेट्रोल खरीदने निकल पड़े। दोनों के पास से पांच-पांच सौ रुपये के नकली नोट मिले हैं। इन्हीं का इस्तेमाल करके पेट्रोल खरीदने की कोशिश की जा रही थी। करतूत का खुलासा तब हुआ जब वहां के सुपरवाइजर को नोट को लेकर संदेह हुआ। मामला गैरकानूनी लगने पर तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

मिले 7 हजार के नकली नोट

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जीजा साले से 7 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए। पुलिस के अनुसार यह गिरोह नकली नोट को अलग-अलग जगहों पर खपाने में लगा रहता है। ऐसा ही प्रयास उनके द्वारा पेट्रोल पंप पर किया गया। पुलिस को गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश है, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

50 लीटर डीजल लेकर थमाए नकली नोट

खबरों के अनुसार पहले दोनों ने 50 लीटर डीजल भरवाया, इसके बाद नकली नोट वहां मौजूद कर्मी को थमाए। सुपरवाइजर को नकली नोट की आशंका हो गई, इसके बाद मामले को पुलिस तक पहुंचाया गया। पुलिस आने से पहले जीजा साला यह मानने को तैयार नहीं थे कि उनके पास नकली नोट है। विवाद की स्थिति पैदा होने पर पुलिस को जानकारी दी गई।

Related posts

ओमिक्रोन परीक्षण करना होगा आसान, ICMR ने Omisure किट को दी मंजूरी

Neetu Rajbhar

इंस्टाग्राम पर जैकलीन का फोटो हो रहा खूब वायरल, जानें 1 घंटे में कितने लोगों ने किया लाइक

Trinath Mishra

अब “काम बोलता है” नहीं बल्कि ये होगा समाजवादी पार्टी का स्लोगन

shipra saxena