featured यूपी

आगरा: फरिश्‍ते बन पहुंचे सेना-NDRF के जवान, मासूम को बोरवेल से सुरक्षित निकाला  

आगरा: फरिश्‍ते बन पहुंचे सेना-NDRF के जवान, मासूम को बोरवेल से सुरक्षित निकाला  

आगरा: उत्‍तर प्रदेश के आगरा जिले में सेना और एनडीआरएफ के जवान बोरवेल में फंसे मासूम के लिए फरिश्‍ते बनकर आए। 130 फीट गहरे बोरवेल में फंसे मासूम को जवानों ने करीब डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

पुलिस के अनुसार, करीब चार वर्षीय मासूम बोरवेल में 95 फीट पर अटका हुआ था। सेना और एनडीआरएफ के जवानों की मदद से डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मासूम को बाहर निकाल लिया गया। घटनास्‍थल पर सेना की एंबुलेंस पहले से ही तैयार खड़ी थी और बोरवेल से निकालते ही टीम बच्‍चे को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गई।

धनियाई गांव का है मामला

दरअसल, जिले के धरियाई गांव निवासी छोटेलाल के घर के सामने ही खेतों की सिंचाई के लिए सबमर्सिवल लगा था, जो पिछले दिनों खराब हो गई थी। किसान ने दो दिन पहले इसमें से पाइप खिंचवा लिए थे, जिसका बोरवेल 130 फीट गहरा है। छोटेलाल ने पाइप निकालने के बाद उसे खुला ही छोड़ दिया।

किसान छोटेलाल का करीब चार वर्षीय बेटा शिवा सोमवार सुबह खेलते समय इसी बोरवेल में गिर गया। इसकी जानकारी होते ही वहां खलबली मच गई। ग्रामीणों ने बोरवेल में रस्सी डालकर उसकी गहराई और बच्चे की प्रतिक्रिया का अंदाजा लगाया। रस्‍सी 95 फीट पर जाकर अटक गई।

दोपहर तक पहुंची सेना-एनडीआरएफ टीम

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और फिर दोपहर तक सेना व एनडीआरएफ की टीम भी गांव में पहुंच गई। जवानों ने जेसीबी से खोदाई का काम शुरू कर दिया और सीसीटीवी कैमरे से बोरवेल में फंसे बच्चे पर नजर रखी जा रही थी। इसके बाद एनडीआरएफ टीम ने बोरवेल में विशेष प्रकार का जाल रस्सी के सहारे फंसा दिया।

फिलहाल सुरक्षित है बच्‍चा  

साथ ही जवानों ने बच्चे से उसके माता-पिता की बात कराई। रस्‍सी के सहारे ग्‍लूकोज, पानी और बिस्कुट नीचे भेजकर बच्‍चे को खिलाया गया। फिर कड़ी मशक्‍कत के बाद बच्चे को शाम तक बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल, बच्चा सुरक्षित बताया जा रहा है और उसे एंबुलेंस से अस्‍पताल ले जाया गया है।

Related posts

अब UP में वजूद में आएगी पीएसी महिला बटालियन, हुआ नामकरण  

Shailendra Singh

माकपा सचिव के घर और बीजेपी मुख्यालय पर हुआ हमला

Pradeep sharma

Heavy Rain in Tamil Nadu: तमिलनाडु में भारी बारिश, जलजमाव से सड़कें जलमग्न

Rahul