बिज़नेस

सावधानी से करें निवेश- इस हफ्ते खुल रहे हैं चार IPO, जानिए प्राइस बैंड

IPO सावधानी से करें निवेश- इस हफ्ते खुल रहे हैं चार IPO, जानिए प्राइस बैंड

आने वाले दिनों में फिनटेक फर्मों से लेकर फाइनेंस सर्विस क्षेत्र की दर्जनभर कंपनियां चालू वित्त वर्ष में IPO लाने की तैयारी में हैं। इनवेस्टमेंट बैंकर्स के मुताबिक इन कंपनियों ने प्राईमरी मार्केट से 55000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

22000 करोड के ऑफर फॉर सेल को मंजूरी

अभी कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन पेमेंट क्षेत्र की कंपनी PAYTM के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 22000 करोड रुपए के ऑफर फॉर सेल को मंजूरी दी है। अगर PAYTM का IPO आता है तो ये देश का सबसे बड़ा IPO होगा।

IPO के लिए जमा कराए दस्तावेज

मौजूदा जानकारी बताती है कि एक दर्जन से ज्यादा बीमा ऐसेट मैनेजमेंट, कमर्शियल बैंकिंग, नॉन बैंक, माइक्रो फाइनेंस, हाउसिंग फाइनेंस और पेमेंट बैंक कंपनियों ने सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के पास IPO के लिए दस्तावेज जमा कराए हैं।

IPO प्राइमरी मार्केट में दस्तक देने को तैयार

यह सभी IPO अगले कुछ महीने में प्राइमरी मार्केट में दस्तक देने को तैयार हैं। कुछ कंपनियां तो सेबी के पास अबतक IPO से संबंधित जरूरी कागजात DRHP भी जमा कर चुके हैं। इनमें आधार हाउसिंग फाइनेंस, पॉलिसी बाजार, एप्टस हाउसिंग फाइनेंस, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला आदि शामिल हैं।

इस हफ्ते खोल रहे हैं चार IPO

कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जिसका प्राइस बैंड 815-825 रुपये हैं और जिसके 16 से 18 जून तक खुलने की उम्मीद है। वहीं डोडल डेरी का प्राइस बैंड 421-428 रुपये वह भी 16-18 जून के बीच में खुलेगी। सोना BLW प्रिसिजन फोर्ज़िंग का प्राइस बैंड 285-291रुपये, और उसके 14-16 जून में खुलने की उम्मीद है। श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड जिसका प्राइस बैंड 303-306 जिसके भी 14 से 16 दिन में खुलने की उम्मीद है।

Related posts

आम बजट से पहले जीएसटी काउंसिल की बैठक, जनता को मिलेगी सौगात

Breaking News

मोदी सरकार नए साल में दे सकती है ये बड़े तोहफे, करोड़ों लोगों के खाते में पहुंच सकती है रकम

mahesh yadav

MSME में सुविधाओं की वृद्धि हेतु कॉमन सर्विस सेंटर्स- ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया के साथ हुआ समझौता

bharatkhabar