featured खेल

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए एक और दिग्गज भारतीय, देखिए पूरी लिस्ट

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए एक और दिग्गज भारतीय, देखिए पूरी लिस्ट

लखनऊ: क्रिकेट की दुनिया में धुरंधर खिलाड़ियों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम की सूची में शामिल किया जाता है। इस वर्ष भी 10 ऐसे दिग्गज खिलाड़ी इस सूची का हिस्सा बने, जिन्होंने अपने करियर में जबर्दस्त खेल दिखाया था। इसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।

विनू मांकड़ ने बनाई जगह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ ने दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में अपना स्थान बना लिया है। इस बार कुल 10 खिलाड़ियों को इस में जगह दी गई। अब आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल खिलाड़ियों की संख्या 103 हो गई है। इस वर्ष आब्रे फॉल्कनर, मोंटी नोबेल, सर लीरी कांसटेनटाइन, स्टेन मैक्केवे, ट्रेड डेक्सटर और वीनू मांकड़ ने जगह बनाई। इनके अलावा डेसमंड हैंस, बॉब विलिस, एन्डी फ्लार, कुमार संगकारा भी सूची का हिस्सा बने।

विनू मांकड़ भारत के पूर्व महान ऑलराउंडर खिलाड़ी रह चुके हैं। आपको बता दें कि वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज थे। 1956 में उन्होंने पंकज राय के साथ जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी की थी। इस दौरान दोनों ने मिलकर 413 रन बनाए थे, बाद में यह रिकॉर्ड 52 साल बाद जाकर टूटा।

इन भारतीयों ने बनाई जगह

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में वीनू मांकड 7वें भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर इस में जगह बना चुके हैं। क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में रखा जाता है।

Related posts

सुल्तानपुरः हत्या के बाद शव को 17 दिनों से फ्रिजर में रखकर बैठा है ये पिता, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

कश्मीर में हिंसा में पुलिसकर्मी, प्रदर्शनकारी की मौत

bharatkhabar

लखनऊः एयरपोर्ट से सीधा पीजीआई पहुंचे सीएम योगी, जाना पूर्व सीएम कल्याण सिंह का हाल

Shailendra Singh