featured देश

कश्मीर में हिंसा में पुलिसकर्मी, प्रदर्शनकारी की मौत

kASHMIR कश्मीर में हिंसा में पुलिसकर्मी, प्रदर्शनकारी की मौत

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में छिटपुट हिंसा में शुक्रवार को एक प्रदर्शनकारी तथा एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि 10 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। कुपवाड़ा जिले के द्रुगमुल्ला में एक अनियंत्रित भीड़ ने जुमे की नमाज के बाद सुरक्षाबलों पर पथराव किया। भीड़ को तितर-बितर करने में अक्षम सुरक्षाबलों को गोलियां चलानी पड़ी, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई।

kASHMIR

दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में एक भीड़ ने यारीपोरा पुलिस थाने पर पथराव कर दिया। इस दौरान, भीड़ की आड़ लेकर एक आतंकवादी ने पुलिसकर्मियों पर अचानक एक हथगोला फेंक दिया और इसके बाद उसने एके47 से गोलियां बरसाईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने श्रीनगर में आईएएनएस से कहा, “इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।”

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नाथनुसा गांव में आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर एक हथगोला फेंक दिया, जिसमें चार जवान घायल हो गए। श्रीनगर में शुक्रवार को हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं घटी, जहां जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन से निपटने के लिए बड़ी तादाद में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था। व्यापक प्रदर्शन रोकने के लिए अधिकारियों ने कश्मीर घाटी के सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लगा रखा है।

आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के आठ जुलाई को मारे जाने के बाद से लेकर अब तक सड़कों पर प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाबलों के बीच झड़पों में 35 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

(आईएएनएस)

Related posts

टेरर फंडिंग: बेटे की गिरफ्तारी के बाद सलाउद्दीन के घर छापा, मिले जरूरी दस्तावेज

Pradeep sharma

AIIMS की प्रवेश परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, एक माह के लिए टले एग्‍जाम   

Shailendra Singh

पंजाब से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी दिल्ली, रोमांचक होगा मुकाबला

lucknow bureua