featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: IFS अधिकारी महातिम यादव ने दिया शादी में सादगी अपनाने का बड़ा संदेश

shadii अल्मोड़ा: IFS अधिकारी महातिम यादव ने दिया शादी में सादगी अपनाने का बड़ा संदेश

Nirmal Almora अल्मोड़ा: IFS अधिकारी महातिम यादव ने दिया शादी में सादगी अपनाने का बड़ा संदेशनिर्मल उप्रेती, संवाददाता

कोरोना काल में जहां लोग शादियों में कम लोगों के आने, समय की पांबदी और ना जानें कितनी बातों से परेशान हैं। कई लोग तो ऐसे हालात और पाबंदी को देखते हुए शादी टाल रहे हैं। ऐसे में अल्मोड़ा के IFS अधिकारी महातिम यादव ने शादी में सादगी अपनाने का बड़ा संदेश दिया है।

सादगी अपनाने का बड़ा संदेश

शादी विवाह में जरूरत से अधिक तड़क-भड़क और दिखावे की बढ़ रही प्रवृत्ति के बीच अल्मोड़ा के आईएफएस अधिकारी महातिम यादव ने विवाह में सादगी अपनाने का बड़ा संदेश दिया। दरअसल उन्होने अल्मोड़ा में डॉक्टर प्रियंका यादव के साथ कोर्ट मैरिज की।

इस मौके पर उनके बड़े भाई मंगल यादव समेत बस कुछ गिने चुने लोग मौजूद रहे। DFO अल्मोड़ा महातिम ने कोर्ट मैरिज के माध्यम से विवाह में सादगी अपनाने का संदेश दिया।

‘सादगी से भी विवाह किया जा सकता है’

महातिम ने कहा कि कोविड संक्रमण फैलने का कारण सामाजिक कर्यक्रम भी है। जिसे देखते हुए भी उन्होंने कर्फ्यू के दौरान सादगी से और कानूनी रूप से वैध विवाह किया। उन्होने कहा कि जरूरत से अधिक दिखावा करने के बजाय सादगी से भी विवाह किया जा सकता है।

Related posts

Breaking News

देश में लॉकडाउन 30 जून के लिए बढ़ा, इन शर्तों पर दी जाएगी छूट

Rani Naqvi

इसरो के नए स्पेस लॉन्चर का काउंटडाउन शुरू, पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर होगी पैनी नजर

Breaking News